निर्जला एकादशी : एक दिन में कमा लें सालभर का पुण्य, बालाजी मंदिर में बंटेगा 1500 किलो आम का रस
भीलवाड़ा. ज्येष्ठ का महीना है और इस साल 18 जून को निर्जला एकादशी है. हिंदू धर्म में इस दिन का बड़ा महत्व है. कहते हैं निर्जला एकादशी व्रत करने से सालभर की एकादशी का पुण्य एक दिन में ही मिल जाता है. जैसा नाम से ही जाहिर है निर्जला यानि इस दिन पानी नहीं पीया जाता.
निर्जला एकादशी पर भीलवाड़ा में बड़ा उत्सव होता है. वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथ मंदिर की तर्ज पर बालाजी मंदिर में निर्जला एकादशी पर नाव मनोरथ, नौका विहार महोत्सव मनाया जाएगा. उत्सव शाम 6 बजे से शुरू होगा. भगवान को 1500 किलो आम का आमरस बनाकर भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा.
लड्डू गोपाल का नौका विहारबालाजी मंदिर के पुजारी पंडित आशुतोष शर्मा ने बताया वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथ मंदिर की तर्ज पर बालाजी मंदिर में नाव मनोरथ, नौका विहार महोत्सव की तैयारी की जा रही है. श्रीराम दरबार के सामने शुभ मुहूर्त में सभी नदियों के जल और सुगंधित द्रव्यों से घड़ा भर रात भर रखा जाएगा और फिर यही जल टैंक डाला जाएगा. मोगरे के गजरे और कमल के फूल से नौका सजा कर उसमें लड्डू गोपाल को बैठाया जाएगा और वेद मंत्रों के साथ पूजा की जाएगी.
1500 किलो आम का आमरस बंटेगाउसके बाद नौका विहार दर्शन होगा जो रात 11 बजे तक चलेगा. इसके साथ ही बाबा अमरनाथ की तर्ज पर बर्फ में विराजित हनुमान के दर्शन होंगे. बाद में महाआरती कर 1500 किलो आम से आमरस बनाकर भक्तों को बांटा जाएगा. इस अवसर पर रामनिवास भूतड़ा एंड पार्टी भजन प्रस्तुत करेगी.
(Disclaimer: चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, फेंगशुई आदि विषयों पर आलेख अथवा वीडियो समाचार सिर्फ पाठकों/दर्शकों की जानकारी के लिए है. इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूरी है. हमारा उद्देश्य पाठकों/दर्शकों तक महज सूचना पहुंचाना है. इसके अलावा, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की होगी. Local 18 इन तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)
Tags: Bhilwara news, Local18
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 18:27 IST