World
Nirmala Sitharaman showed mirror world PIIE said Muslims are happy and safe in India better than Pakistan | निर्मला सीतारमण ने दुनिया को दिखाया आईना, बोली – पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित
नई दिल्लीPublished: Apr 11, 2023 11:18:38 am
Nirmala Sitharaman on Muslims वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिकी थिंक टैंक पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स में पूछे गए सवालों का बेहद बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहाकि,भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित हैं। सीतारमण ने इच्छा जताई की, विश्व व्यापार संगठन और अधिक प्रगतिशील हो। और कहा कि, कोरोना में अपनों को खोने के बावजूद भारतीयों ने अवसर को देखा और तरक्की की।
निर्मला सीतारमण ने दुनिया को दिखाया आईना, बोली – पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित
PIIE in Nirmala Sitharaman भारत की केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अल्पसंख्यकों और मुख्यतौर पर मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर भारत के खिलाफ ‘नकारात्मक पश्चिमी धारणा’ को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें आईना दिखाया। अमेरिका के वाशिंगठन डीसी में अमेरिकी थिंक टैंक पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (PIIE) के कार्यक्रम में भारत के मुसलमानों की स्थिति के बारे में पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहाकि, अल्पसंख्यकों का रोना रोने वाले पाक से भी बेहतर भारत में मुस्लिम खुश और सुरक्षित हैं। दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी भारत में हैं। और यह आबादी तेजी से संख्या में बढ़ रही है। सीतारमण ने कहा कि, पश्चिमी मीडिया में कहा जाता है कि भारत में शासन के समर्थन से मुस्लिमों का जीवन कठिन बनाया जाता है, लेकिन ये सब निराधार है। वित्त मंत्री ने सीतारमण पलटकर सवाल किया कि, अगर ऐसा होता तो भारत में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी कैसे होती।