NIT-IIIT CSB काउंसलिंग : पहले राउण्ड की रिपोर्टिंग आज शाम 5 बजे तक, छात्र सोच समझकर सीट छोड़ें
कोटा. देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित 98 कॉलेजों की 13,466 खाली सीटों के लिए पहले राउण्ड का अलॉटमेंट हो चुका है. सीएसएबी काउंसलिंग के दौरान आवंटित इन सीटों के लिए ऑनलाइन रिपोर्टिंग आज 8 अगस्त शाम 5 बजे तक की जा सकती है. इसलिए जल्दी करें. मौका हाथ से न निकल जाए.
जो छात्र अपनी सीट से संतुष्ट नहीं हैं. एडमिशन नहीं लेना चाहता, सीट छोड़ना चाहता है तो आज दोपहर 3 बजे तक का ही वक्त उनके पास है. दूसरे राउण्ड का सीट एलॉटमेंट 10 अगस्त को होगा.
सोच समझकर सीट छोड़ें, कहीं साल न खराब हो जाएएजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया पहले सीट आवंटन में हज़ारो स्टूडेंट्स को कोई नयी सीट ना मिलने पर जोसा कॉउंसलिंग में मिली सीट ही फिर से एलॉट कर दी गयी है. जो स्टूडेंट्स अपनी सीट से संतुष्ट नहीं है वे अपनी सीट सरेंडर कर आगे के राउण्ड की काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं. अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट न होने पर बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स सीट छोड़ रहे हैं. आहूजा सलाह दे रहे हैं छात्र सोच समझकर ही सीट छोड़ें. क्योंकि अगर दूसरे राउंड में उन्हें कोई सीट नहीं मिली तो साल बर्बाद हो जाएगा.फीस छोड़ बाकी पैसा वापिससीएसएबी के बाद एनआईटी-ट्रिपलआईटी की कोई और काउंसलिंग नहीं होगी. सीट सरेंडर और विदड्राल का विद्यार्थियों के पास यह आखिरी मौका है. छात्र पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में आवंटित सीट को सरेंडर कर फीस रिफंड करवा सकते हैं. सीएसएबी 5000 रुपये काउंसलिंग फीस काटकर बाकी फीस लौटा देगा. इसके अतिरिक्त यदि विद्यार्थी जोसा की आवंटित सीट विदड्राल कर रिफंड करवाता है तो 12000 रुपये काउंसलिंग फीस काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी.
FIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 13:06 IST