NIT-IIT CSB counselling, second round seat allotment continues, refund will not be given on leaving the seat, final admission process will have to be done by August 14
शक्ति सिंह/कोटा राज. देश के एनआईटी, ट्रिपलआईटी और जीएफटीआई कॉलेजों की खाली सीटों के लिए चल रही सीएसएबी स्पेशल काउंसलिंग के दूसरे और आखिरी राउंड का सीट आवंटन एक दिन पहले जारी कर दिया गया है. जिन स्टूडेंट्स को इस राउंड में पहली बार किसी कॉलेज की सीट मिली है, उन्हें अपनी सीट 12 अगस्त तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करके, इंस्टिट्यूट एडमिशन फीस जमा कर, और जरूरी दस्तावेज अपलोड कर कन्फर्म करनी होगी. सीट कन्फर्म करने के बाद, उन्हें 14 अगस्त तक अपने कॉलेज में फाइनल एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने सीएसएबी काउंसलिंग के पहले राउंड में मिली सीट को कन्फर्म करके स्लाइड और फ्लोट विकल्प चुना है, उन्हें दूसरे राउंड में मिले कॉलेज में 14 अगस्त तक फाइनल एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए उन्हें कॉलेज की पूरी फीस और जरूरी दस्तावेजों के साथ फिजिकल रिपोर्टिंग करनी होगी. जिन स्टूडेंट्स के माता-पिता की वार्षिक आय एक लाख रुपये से कम है या जो एससी-एसटी या पीडब्लूडी कैटेगरी में आते हैं, उन्हें एनआईटी में ट्यूशन फीस पूरी तरह माफ कर दी जाती है. जिन स्टूडेंट्स के माता-पिता की वार्षिक आय एक से पांच लाख रुपये के बीच है, उन्हें ट्यूशन फीस में दो-तिहाई छूट मिलेगी. जोसा और सीएसएबी काउंसलिंग के दौरान जमा की गई सीट असेप्टेंस फीस, आंशिक प्रवेश फीस और इंस्टिट्यूट एडमिशन फीस आवंटित कॉलेज की फीस में शामिल कर दी जाएगी. स्टूडेंट्स को अपने कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर शेष फीस, जरूरी दस्तावेज, और रिपोर्टिंग की तारीख की जानकारी लेनी होगी.
आवंटित सीट छोड़ने पर नहीं मिलेगा रिफंडएक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि यदि स्टूडेंट्स दूसरे राउण्ड सीट आवंटन में मिली हुई सीट को छोड़ता है तो उसे किसी भी फीस का रिफंड नहीं किया जाएगा. ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा में अपनी सीट विड्रॉल या कैंसिल कराकर सीएसएबी में भाग लिया है अब इन स्टूडेंट्स को यदि किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ है, तो उन्हें 5000 रुपए शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी. इसके अतिरिक्त ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा काउंसलिंग के बाद सीएसएबी के प्रथम राउंड में आवंटित सीट को सरेंडर किया और अब उन्हें किसी भी सीट का आवंटन नहीं हुआ तो इन्हें 10 हजार रुपए शुल्क काटकर शेष फीस लौटा दी जाएगी.
Tags: Education news, Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 13:39 IST