दौसा में ठिठुरन बढ़ी! थमा ट्रैफिक-ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, मौसम हुआ और ठंडा

Last Updated:December 14, 2025, 09:55 IST
Dausa Dense Fog: रविवार को दौसा जिले में इस मौसम का पहला घना कोहरा देखा गया, जिससे सर्दी का असर अचानक बढ़ गया. कम दृश्यता के कारण सड़क और रेल यातायात दोनों प्रभावित हुए. राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही और कई ट्रेनें देरी से चलीं. प्रशासन ने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की है.
दौसा. दौसा जिले में सर्दी के मौसम में रविवार को पहली बार घना कोहरा देखने को मिला. सुबह के समय जिलेभर में कोहरे की मोटी परत छाई रहने से जनजीवन प्रभावित हुआ. कोहरे के साथ बढ़ी सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक सर्दी का असर साफ नजर आया और आवागमन में लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
कोहरे के कारण सड़क यातायात पर सीधा असर पड़ा. दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को अपने वाहन धीमी गति से चलाने पड़े. अधिकांश वाहन चालक हेडलाइट जलाकर चलते नजर आए. राष्ट्रीय राजमार्गों, मुख्य सड़कों और ग्रामीण संपर्क मार्गों पर वाहनों की रफ्तार कम रही. खासकर दोपहिया वाहन चालकों को ज्यादा दिक्कत हुई, जहाँ कई स्थानों पर दुर्घटना की आशंका बनी रही.
कोहरे का असर रेल यातायात पर भी पड़ा. कोहरे के चलते कई रेलगाड़ियाँ देरी से चलती नजर आईं. सुबह के समय स्टेशन पर यात्रियों को ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा. कम दृश्यता के कारण ट्रेनों की गति भी नियंत्रित रखी गई, जिससे उनके समय पर पहुँचने में विलंब हुआ. रेल यात्रियों ने बताया कि कोहरे की वजह से यात्रा में अतिरिक्त समय लग रहा है.
ग्रामीण और शहरी जीवन पर असर
ग्रामीण क्षेत्रों में भी सर्दी और कोहरे का असर देखने को मिला. खेतों की ओर जाने वाले किसान, दूध डेयरी से जुड़े पशुपालक और मजदूर सुबह-सुबह ठंड और कोहरे में निकलने को मजबूर रहे. ग्रामीणों का कहना है कि इस बार पहली बार सर्दी के साथ कोहरा पड़ा है, जिससे ठंड का अहसास अधिक हो रहा है.
मॉर्निंग वॉक के लिए निकलने वाले लोगों को भी सर्दी और कोहरे ने परेशान किया. सुबह टहलने निकले लोग ज्यादा दूर तक नहीं देख पाए और कई लोग कुछ ही दूरी तय करने के बाद वापस लौट गए. बुजुर्गों और बच्चों को विशेष रूप से गर्म कपड़ों में देखा गया. कोहरे और सर्दी के कारण बाजारों में भी सुबह के समय रौनक कम रही. प्रशासन और यातायात विभाग की ओर से वाहन चालकों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. कुल मिलाकर, दौसा जिले में इस सीजन का पहला घना कोहरा सर्दी के बढ़ते प्रभाव का संकेत है, जिसने यातायात को प्रभावित किया है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
December 14, 2025, 09:55 IST
homerajasthan
दौसा में ठिठुरन बढ़ी! थमा ट्रैफिक-ट्रेनों की रफ्तार हुई धीमी, मौसम हुआ और ठंडा



