Rajasthan
Nita and Mukesh Ambani Host IOC President thomas bach at their residence in mumbai | नीता और मुकेश अंबानी ने अपने आवास पर की IOC अध्यक्ष की मेजबानी
जयपुरPublished: Oct 11, 2023 04:06:12 pm
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने मंगलवार शाम को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाच की अपने आवास पर मेजबानी की।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने मंगलवार शाम को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाच की अपने आवास पर मेजबानी की। नीता अंबानी ने बाच का पारंपरिक भारतीय तरीके से स्वागत किया। थॉमस बाच मुंबई में 15 से 17 अक्टूबर के बीच होने वाले आईओसी के 141वें सत्र में शामिल होने के लिए भारत आए हैं।