Entertainment
Nitin Desai Death Akshay Kumar postpones OMG 2 trailer release date | आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत से सदमें में अक्षय कुमार, ‘OMG 2’ पर लिया बड़ा फैसला

मुंबईPublished: Aug 02, 2023 06:35:21 pm
Nitin Desai Death: बॉलीवुड के मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई बुधवार को अपने स्टूडियो में मृत मिले।
अक्षय कुमार और नितिन देसाई।
Nitin Desai Death: अक्षय कुमार ने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की मौत के बाद ‘OMG 2’ के ट्रेलर की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है। अक्षय की आने वाली फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया जाना था। ट्रेलर रिलीज से पहले ही लगान, देवदास और जोधा अखबर जैसी फिल्मों के आर्ट डायेरक्टर रहे नितिन देसाई की मौत के सुसाइड करने की बात सामने आ गई। अक्षय ने नितिन की मौत पर दुख जताते हुए ट्रेलर रिलीज को गुरुवार तक के लिए टाल दिया। ‘OMG 2’ का ट्रेलर अब गुरुवार सुबह 11 बजे रिलीज किया जाएगा।