National
Nitish became stronger by ignoring close ones, targeted everyone from Sharad to Lalan | करीबियों को दरकिनार कर मजबूत हुए नीतीश, शरद से लेकर ललन तक सबको लगाया ठिकाने

नई दिल्लीPublished: Dec 30, 2023 03:00:40 pm
Bihar Politics: दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में शुक्रवार को हुई JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से चर्चा में है इसके पीेछे कारण है जनता दल यूनाइटेड में हुआ बदलाव। दरअसल JDU के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एक बार फिर से पार्टी अध्यक्ष की कमान नीतीश कुमार के हाथ में आ गई है। यह कोई पहली बार नहीं है जब नीतीश का कोई करीबी नेता इस तरह से JDU में किनारे किया हो इससे पहले भी नीतीश अपने करीबी नेताओं को दरकिनार करते आए हैं। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री से लेकर समाजवादी विचारधारा के बड़े नेता शामिल रहे हैं।