Rajasthan
Rs 1462.25 crore approved for connecting villages with asphalt roads | गांवों को डामर सड़कों से जोड़ने के लिए 1462.25 करोड़ रुपए मंजूर
जयपुरPublished: Mar 19, 2023 03:27:03 pm
राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत आधारभूत संरचना के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।
गांवों को डामर सड़कों से जोड़ने के लिए 1462.25 करोड़ रुपए मंजूर
जयपुर। राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत आधारभूत संरचना के लिए सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डामर सड़क से वंचित 913 गांवों को सड़कों से जोड़ने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।