Nitish Kumar Shapath Grahan | Nitish Kumar CM oath Ceremony | JDU NDA Rift | Bihar CM Sapath Grahan Latest Update

Last Updated:November 19, 2025, 11:48 IST
Bihar Government Formation: बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद अंतिम चरण में है. यहां मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का नाम तो तय बताया जा रहा है, लेकिन मंत्रियों के नाम पर मंथन चल रहा है. जेडीयू और बीजेपी के बीच गृह मंत्रालय को लेकर बात अटक गई है.
बिहार में नई सरकार के गठन को लेकर मंथन के बीच जेडीयू और बीजेपी के बीच गृह मंत्रालय को लेकर बात अटक गई है. (File Photo)
बिहार में नई सरकार के गठन की कवायद अपने अंतिम मुकाम पर पहुंच चुकी है. राजधानी पटना में जेडीयू और बीजेपी अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक कर रही हैं. यहां मुख्यमंत्री पद के लिए नीतीश कुमार का नाम तो तय बताया जा रहा है, लेकिन मंत्रियों के नाम पर मंथन चल रहा है. जेडीयू और बीजेपी के बीच गृह मंत्रालय को लेकर बात अटक गई है.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी गृह मंत्रालय अपने पास चाहती है लेकिन सीएम नीतीश कुमार किसी भी सूरत में यह विभाग छोड़ने को तैयार नहीं. साल 2005 में जबसे नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं तब से लेकर अब तक गृह मंत्रालय हमेशा जदयू के कोटे में ही रहा है.
क्या निकला बीच का फॉर्मूला?
इससे पहले एनडीए के इन दोनों बड़े दलों में स्पीकर के पद को लेकर खींचतान की बात सामने आ रही थी. हालांकि अब खबर है कि स्पीकर के पद पर सहमति बन गई है. बताया जा रहा कि दोनों पार्टियों ने बीच का रास्ता निकाला है, जिसके तहत विधानसभा अध्यक्ष का पद बीजेपी के पास रहेगा, जबकि गृह मंत्रालय जेडीयू को मिलेगा.
सूत्रों के मुताबिक विधानसभा अध्यक्ष और दो उपमुख्यमंत्री बीजेपी के कोटे से होंगे. विधानसभा अध्यक्ष के लिए बीजेपी के सीनियर नेता प्रेम कुमार का नाम चल रहा है. वहीं डिप्टी सीएम की रेस में सम्राट चौधरी, रामकृपाल यादव और मंगल पांडे और रजनीश कुमार के नाम की चर्चा है.
पटना में सीएम आवास में हुई जेडीयू की बैठक नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. उधर बीजेपी भी अपने विधायकों के साथ मंथन कर रही है. इसके बाद दोपहर 3 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में एनडीए की संयुक्त बैठक होगी. इस बैठक में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम और आरएलपी के विधायक शामिल होंगे और औपचारिक रूप से एनडीए का नेता चुना जाएगा. सूत्र बता रहे हैं कि इस बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से एनडीए का नेता चुना जाएगा. इसके बाद कल यानी गुरुवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण समारोह होगा.
Saad Omar
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T…और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T… और पढ़ें
First Published :
November 19, 2025, 11:27 IST
homebihar
नीतीश कुमार के शपथ में नया अड़ंगा, गृह मंत्रालय पर बीजेपी-जेडीयू में तनातनी



