Entertainment
Tejas movie review India first aerial action film of Kangana Ranaut | Tejas Movie Review: 118 मिनट की ‘तेजस’ में फाइटर जेट और कंगना का कोहराम, जानें फिल्म की पूरी कहानी

मुंबईPublished: Oct 27, 2023 04:56:15 pm
Tejas movie review: अभिनेत्री कंगना की फिल्म ‘तेजस’ आज रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को लेकर कंगना लंबे वक्त से चर्चा में थीं। अब जब यह सिनेमाघरों में आ चुकी है, जानें इसकी पूरी कहानी…
पूरी फिल्म में कंगना की दमदार एक्टिंग आपके दिल को छू जाएगी।
कंगना रनौत स्टारर फिल्म ‘तेजस’ आखिरकार बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। इसमें वह सब कुछ है जो आप एक पूर्ण देशभक्ति फिल्म में देखना चाहते हैं। फिल्म में कंगना रनौत स्ट्रांग फाइटर जेट पायलट ‘तेजस गिल’ की भूमिका में है। उन्हें विमान उड़ाते हुए देखना और अपने खास अंदाज में डायलॉग्स बोलते हुए देखना कुछ ऐसा है जो दर्शकों को एक्ट्रेस के प्रति आकर्षित कर देगा।