Nitish Rana cuts bat handle: राजस्थान रॉयल्स की हार और नीतीश राणा का वायरल वीडियो: IPL 2025 अपडेट

Last Updated:April 21, 2025, 17:55 IST
IPL 2025 राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में लगातार चार हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. नीतीश राणा का बल्ला काटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. टीम को 8 मैच में सिर्फ दो जीत मिली है.
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज नीतीश राणा ने काटा अपने बल्ले का हैंडल
हाइलाइट्स
नीतीश राणा का बल्ला काटते हुए वीडियो वायरल.राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर.टीम को 8 मैच में सिर्फ दो जीत मिली है.
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सबसे ज्यादा जीत के करीब पहुंचकर हारने वाली टीमों में राजस्थान रॉयल्स का नाम ऊपर है. दो लगातार मुकाबले में आखिरी ओवर में 9 रन टीम नहीं बना पाई. पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हारी और फिर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ 2 रन से मैच गंवाया. राजस्थान के बल्लेबाज नीतीश राणा का आरी से बल्ला काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार मिली चार हार के बाद प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. टीम को अब तक 8 मैच में सिर्फ दो जीत मिली है. अब उसे अपने बाकी बचे 6 मैच हर हाल में जीतने होंगे और इसके बाद बाकी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा. अगर नेट रन रेट का मामला फिट बैठा तो शायद टीम टॉप चार में जगह बना ले. हालांकि इसकी उम्मीद ना के बराबर है क्योंकि राजस्थान का नेट रन रेट -0.633 है.
Nitish and his bat: A 𝘣𝘢𝘵𝘵𝘦𝘳 love story than Twilight?! 💗 pic.twitter.com/4LrvEqdFvf
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 21, 2025