National
NASA Indian origin scientist launche three rockets during surya grahan | सूर्यग्रहण के दौरान रॉकेट लॉन्च करेंगे नासा के भारतवंशी वैज्ञानिक, धुंधला होगा सूरज, दिखेगा रिंग ऑफ फायर

Published: Oct 11, 2023 12:01:22 pm
NASA launches rockets: नासा के भारतवंशी वैज्ञानिक आरोह बड़जात्या 14 अक्टूबर को सूर्यग्रहण के दौरान महत्त्वपूर्ण मिशन का नेतृत्व करेंगे। मिशन के दौरान तीन रॉकेट लॉन्च किए जाएंगे।
नासा के भारतवंशी वैज्ञानिक आरोह बड़जात्या 14 अक्टूबर को सूर्यग्रहण के दौरान महत्त्वपूर्ण मिशन का नेतृत्व करेंगे। मिशन के दौरान तीन रॉकेट लॉन्च किए जाएंगे। मिशन एटमॉस्फेरिक परटरबेशंस अराउंड द एक्लिप्स पाथ (एपीइपी) में पता लगाया जाएगा कि अचानक सूर्य की रोशनी में कमी हमारे ऊपरी वायुमंडल को किस तरह प्रभावित करती है।