Rajasthan
No Bag Day In Rajasthan, focus Will Be On Activity, Different Themes Every Week | Rajasthan: स्कूलों में शनिवार होगा खास…पढ़ाई नहीं, इन एक्टिविटी पर रहेगा फोकस
जयपुरPublished: Jul 06, 2023 10:58:46 am
सरकारी स्कूलों में अब हर शनिवार पढ़ाई नहीं, कुछ हटकर गतिविधि आयोजित होंगे। प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बच्चचे रेडियो जॉकी बनेंगे तो वैज्ञानिक बनकर अविष्कार भी करेंगे।
जयपुर/पत्रिका. सरकारी स्कूलों में अब हर शनिवार पढ़ाई नहीं, कुछ हटकर गतिविधि आयोजित होंगे। प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। बच्चचे रेडियो जॉकी बनेंगे तो वैज्ञानिक बनकर अविष्कार भी करेंगे। इसकी रूपरेखा शिक्षा विभाग ने बना ली है। विभाग ने जुलाई महीने की कार्ययोजना तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी है। इसके तहत अलग-अलग कक्षाओं की अलग गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कक्षाओं के समूह बनाए जाएंगे। इनके नाम भी दिए गए हैं।