नयतनारा, तृषा और थलापति विजय के बाद इलैयाराजा को मिली बम की धमकी, पुलिस ने की स्टुडियो की तलाशी, जांच जारी

Last Updated:October 15, 2025, 21:23 IST
इलैयाराजा के चेन्नई स्टूडियो को भेजी गई बम धमकी वाली ईमेल ने हड़कंप मचा दिया, लेकिन पुलिस ने इसे झूठा बताया. पुलिस और बम डिटेक्शन टीम ने उनके स्टुडियो की तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ख़बरें फटाफट
इलैयाराजा को मिली बम की धमकी.
मुंबई. प्रसिद्ध संगीतकार इलैयाराजा को उनके स्टुडियो को बम से उड़ाने की धमकी मिली. उनको यह धमकी मेल के जरिए मंगलवार को मिली थी. इलैयाराजा को उनके टी नगर वाले स्टूडियो को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. ईमेल में दावा किया गया था कि स्टुडियो के अंदर बम रखा गया है. इस मेल पर लॉ इनफोर्समेंट एजेंसी ने कार्रवाई की. इसी मेल की एक कॉपी उप महानिदेशक पुलिस (डीजीपी) को भी भेजी गई थी. धमकी के बाद, बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) और चेन्नई पुलिस ने स्टूडियो की पूरी तरह से तलाशी ली.
घंटों की जांच के बाद, अधिकारियों ने पुष्टि की कि धमकी झूठी थी. पुलिस ने नोट किया कि ईमेल हाल ही में चेन्नई के कई हाई-प्रोफ़ाइल सेलेब्स को भेजे गए अन्य मेल की तरह ही था. इससे पहले, नाम तमिलकर काची पार्टी के कॉर्डिनेटर सीमा और पॉलिटिशियन एडापड्डी के. पलानीस्वामी के घर की तलाशी ली. दोनों ही नेताओं के घर ग्रीनवेज रोड पर है.
चेन्नई की साइबर क्राइम डिवीजन और चेन्नई पुलिस ने भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. आरोपी ने कथित तौर पर हॉटमेल अकाउंट का उपयोग किया था. वही ईमेल पता जिसका उपयोग हाल ही में कई सेलेब्स को भेजी गई नकली बम धमकियों में किया गया था.
थलापति विजय को धमकी देने के आरोप में एक गिरफ्तार
इससे पहले, थलापति विजय को पहले इसी तरह की धमकी मिली थी. इसके बाद एक्ट्रेस नयनतारा और तृषा कृष्णन को भी धमकी मिली थी. जांच में पता चला कि इनमें से कई धमकियां एक ही ईमेल पते से आई थीं. पुलिस ने हाल ही में 37 साल के शबिक नाम के शख्स को थलापति विजय को निशाना बनाकर झूठी कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इलैयाराजा के मामले में अभी तक कोई नई गिरफ्तारी नहीं हुई है, और संगीतकार ने इस घटना पर अभी तक कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है.
इलैयाराजा का म्युजिक करियर
इलैयाराजा को भारतीय संगीत का “मास्टर” कहा जाता है, देश के इतिहास में सबसे सम्मानित और प्रभावशाली संगीतकारों में से एक हैं. उनके नाम पर 1,000 से अधिक फिल्म साउंडट्रैक और 7,000 गाने हैं. उनका करियर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी सिनेमा में चार दशकों से अधिक समय का है.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
October 15, 2025, 21:23 IST
homeentertainment
नयतनारा, तृषा और थलापति विजय के बाद इलैयाराजा को मिली बम की धमकी