ना चॉकलेट की भूख, ना खिलौनों का नशा…12 साल का ये बच्चा ऐसी लत से फंसा, डॉक्टर ने भी जोड़ लिया हाथ!

Last Updated:March 12, 2025, 17:46 IST
अलवर जिले के गांव पलखड़ी के एक 12 वर्षीय बच्चे को ऐसी चीज की लत लग गई है कि अब डॉक्टर भी उसे ठीक नहीं कर पा रहे हैं. इस लत के कारण बच्चा चिड़चिड़ा हो रहा है, जिससे परिवार के लोग काफी परेशान हैं.X
पेट्रोल सूंघने की बच्चे को लगी लत
हाइलाइट्स
तस्लीम को पेट्रोल सूंघने की लत लगी है.इलाज के लिए अलवर और जयपुर के अस्पतालों में ले जाया गया.डॉक्टरों ने काउंसलिंग और जांच की सलाह दी है.
अलवर:- जिले के गांव पलखड़ी के एक 12 वर्षीय तस्लीम को पेट्रोल सूंघने की लत लग गई है, जिसके लिए अब पेट्रोल उनके जीवन की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है. तस्लीम के मामा अजहरुद्दीन ने बताया कि जब ये करीब 2 वर्ष का था, तो सबसे ज्यादा बाइक पर बैठता था. इसकी वजह से इसको पेट्रोल सूंघने की लत लग गई, जो अब उसके लिए जीवन की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है. तस्लीम हर समय पेट्रोल से भरी बोतल को अपने मुंह के समीप लगाए रखता है. इसको पेट्रोल सूंघने की लत से छुटकारा दिलाने और इलाज के लिए अलवर व जयपुर के अस्पतालों में डॉक्टर के पास लेकर गए, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ.
बच्चा पेट्रोल नहीं सूंघने पर हो जाता चिड़चिड़ाबच्चे के परिजनों ने लोकल 18 को बताया कि तस्लीम को पेट्रोल की बोतल नहीं मिलने पर उनका स्वभाव चिड़चिड़ा हो जाता है. जब ये करीब 2 वर्ष का था, तो यह बाइक की टंकी के पास से पेट्रोल सूंघने के लिए आसपास मुंह लगाकर रखता था. पहले तो परिजनों ने बालक तस्लीम को पेट्रोल से दूर करने का प्रयास किया, लेकिन उसका स्वभाव चिड़चिड़ा होने के कारण परिजनों ने ज्यादा सख्ती नहीं की. लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ने लगी, वैसे-वैसे बच्चे को पेट्रोल सूंघने की आदत बन गई.
बालक की काउंसलिंग व जांच जरूरीबच्चे की पेट्रोल सूंघने की आदत को लेकर डॉक्टर से बात की, तो मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र कुमार शर्मा ने Local 18 को बताया कि इस तरह की बीमारी को वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखाने की आवश्यकता है. साथ ही बच्चे को काउंसलिंग व जांच आवश्यक रूप से चाहिए. चिकित्सा विभाग की ब्लॉक स्तर की टीम एवं बाल सुरक्षा कार्यक्रम की टीम के माध्यम से उनका इवेल्यूएशन करवाकर पहले तो उनको अलवर के सामान्य अस्पताल में डॉक्टर को दिखाएं. अगर आवश्यकता पड़े, तो जयपुर में बच्चों के जेके लोन अस्पताल में स्पेशिलिस्ट के पास बालक को भिजवाने की व्यवस्था कराए.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 12, 2025, 17:46 IST
homerajasthan
12 साल का बच्चा ऐसी लत में फंसा, जिसका अबतक डॉक्टर के पास भी नहीं मिला इलाज!