no confidence motion 2023 defeated in lok sabha against modi government INDIA | No-Confidence Motion: लोकसभा में गिरा INDIA का अविश्वास प्रस्ताव, 2028 में अच्छी तैयारी के लिए PM मोदी का न्योता

नई दिल्लीPublished: Aug 10, 2023 09:03:41 pm
No-Confidence Motion Defeated: लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव गिर गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत से वोट हुआ जिसे खारिज कर दिया गया। लोकसभा में पीएम मोदी के लंबे संबोधन के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान काराया गया था।
No-Confidence Motion: लोकसभा में गिरा INDIA का अविश्वास प्रस्ताव, 2028 में अच्छी तैयारी के लिए PM मोदी का न्योता
No-Confidence Motion Defeated: विपक्षी गठबंधन INDIA द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव गुरुवार को लोकसभा में गिर गया। ये अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिरा है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के बोलने के दौरान ही विपक्षी पार्टी के नेताओं ने सदन से वॉकआउट कर दिया था। विपक्ष का कहना था कि करीब दो घंटे तक बोलने के बाद भी पीएम ने मणिपुर का जिक्र नहीं किया। लेकिन पीएम ने भाषण के आखिरी हिस्सों में मणिपुर पर विस्तार में बयान दिया। पीएम ने विपक्ष से कहा कि आप 2028 में फिर से तैयारी करके आइएगा और फिर अविश्वास प्रस्ताव लेकर आइयेगा।