Rajasthan
No eco-sensitive zone will be created at the identified places | कृष्णमृगों को शिफ्ट करने के लिए चिन्हित स्थानों पर कोई इको सेंसेटिव जोन नहीं बनेगा
जयपुरPublished: Feb 16, 2023 06:04:30 pm
चूरू के तालछापर अभयारण्य में कृष्णमृगों की बढ़ती संख्या के कारण इन्हें शिफ्ट करने के लिए चूरू, झुंझुनूं और नागौर जिले में तीन स्थानों का चिन्हीकरण किया गया है।
कृष्णमृगों को शिफ्ट करने के लिए चिन्हित स्थानों पर कोई इको सेंसेटिव जोन नहीं बनेगा
चूरू के तालछापर अभयारण्य में कृष्णमृगों की बढ़ती संख्या के कारण इन्हें शिफ्ट करने के लिए चूरू, झुंझुनूं और नागौर जिले में तीन स्थानों का चिन्हीकरण किया गया है। कृषि विपणन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा ने गुरूवार को विधानसभा में आश्वस्त किया कि इन चिन्हित स्थानों में किसी भी स्थान पर इको सेंसेटिव जोन नहीं बनाया जाएगा।