Rajasthan
पशुओं के लिए वरदान से कम नहीं है यह हरा चारा, दूध से भर जाएगी बाल्टी

Animal Husbandry Bait Tips: पशुओं के लिए हरा चारा के तौर पर अजाेला का उपयोग कर सकते हैं. इसकी खेती के लिए ज्यादा जगह की भी जरूरत नहीं पड़ती है. यह एक प्रकार के तेजी से बढ़ने वाला जलीय फर्न है.इस आहार को पशुओं को खिलाने से पशु 15-20 फीसदी दूध अधिक देती है. साथ ही बांझपन की समस्या को भी दूर करती है. इससे कैल्शियम, फॉस्फोरस सहित अन्य आवश्यक पोषक तत्त्वों की पूर्ति हो जाती है.