‘अपना स्टारडम गेट के बाहर रखकर…’, घर पर नहीं कोई हीरो-हीरोइन, साउथ सुपरस्टार की बीवी को मलाल भी नहीं

Agency:India
Last Updated:February 25, 2025, 11:39 IST
ज्योतिका जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आएंगी. उन्होंने बताया कि घर पर वे और सूर्या आम माता-पिता की तरह रहते हैं. उन्हें हिंदी फिल्मों में काम न मिलने का कोई मलाल नहीं है.
साउथ सुपरस्टार की बीवी को नहीं कोई मलाल (insta@jyotika)
हाइलाइट्स
ज्योतिका जल्द ही नेटफ्लिक्स सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आएंगी.ज्योतिका और सूर्या घर पर आम माता-पिता की तरह रहते हैं.ज्योतिका को हिंदी फिल्मों में काम न मिलने का कोई मलाल नहीं है.
फेमस एक्ट्रेस और साउथ सुपरस्टार सूर्या की पत्नी ज्योतिका जल्द ही अपनी नई नेटफ्लिक्स सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में नजर आएंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने सूर्या के साथ अपनी जिंदगी और बच्चों की परवरिश के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि घर पर वे दोनों आम माता-पिता की तरह होते हैं, स्टारडम दिखाने का कोई काम नहीं होता.
हमारी सहयोगी वेबसाइट न्यूज18 शोशा के साथ बातचीत में उन्होंने लैंगिक भेदभाव पर भी बात की. उन्होंने बताया कि साउथ सुपरस्टार से शादी के बाद आजतक उन्हें कई बार ताने सुनने को मिले हैं. लोग एक लड़के के प्रति अलग सोच रखते हैं और महिला के प्रति अलग.