Rajasthan News Live : चलती मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, 17 साल की लड़की से छेड़छाड़ कर फोड़ी आंख

Last Updated:May 18, 2025, 11:46 IST
Rajasthan News Live Update : राजस्थान के पाली जिले में आज पटरियों पर दौड़ रही मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते उस पर काबू पा लिया गया. वहीं जोधपुर 17 साल की मासूम लड़की से छेड़छाड़ उसकी आं…और पढ़ें
आग पर समय रहते काबू पा लिया गया जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
हाइलाइट्स
पाली में चलती मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगी.जोधपुर में 17 साल की लड़की से छेड़छाड़, आंख फोड़ी.आग पर समय रहते काबू पा लिया गया.
Rajasthan News Live Update : राजस्थान के पाली मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पास आज अचानक चलती मालगाड़ी के डिब्बे में आग लग गई. लेकिन स्थानीय जीआरपी थाना अधिकारी और जवानों ने तत्परता दिखाते हुए समय रहते मालगाड़ी को रुकवा लिया. बाद में तत्काल प्रभाव से जीआरपी आरपीएफ और डीएफसी कर्मचारियों ने आग बुझाने के शुरू कर दिए. काफी प्रयासों के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. इस मालगाड़ी के वैगन में लदे इलेक्ट्रिक केबलों को आग से नुकसान पहुंचा है. यह ट्रेन अजमेर से अहमदाबाद की ओर जा रही थी.
Jodhpur News Live Update : जोधपुर से बड़ी खबर सामने आई है. यहां 17 साल की नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर उसकी आंख फोड़ दी गई. इससे पहले लड़की से मारपीट भी की गई और उसके कपड़े फाड़ दिए गए. पीड़िता के परिजनों ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. यह शर्मनाक घटना जोधपुर के एयरपोर्ट थाना इलाके में हुई. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
Mount Abu News Live Update : सिरोही जिले के माउंट आबू में मादा भालू ने उपालगढ के घने जंगल में आदिवासी लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले दो लोग घायल हो गए. वहीं एक युवक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. भालू के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है. परिजनों ने उसे लहूलुहान हालत में सरकारी अस्पताल पहुंचाया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
राजस्थान : चलती मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, 17 साल की लड़की की फोड़ी आंख