Health
‘अमृत’ से कम नहीं ये रेगिस्तानी फूल…शरीर के विषैले तत्व को निकाल देगा बाहर

Rohida Flower Health Benefits: जहां गर्मी में अन्य फल और फूल मुरझाने लगते हैं. वहीं, रोहिड़ा के फूल इन दिनों खेत-खलियान में खिल रहे हैं. इसके फूल, पत्ते, फलियां व छाल काम आती है. जिससे इस पेड़ को तैयार करने में खर्चा बहुत कम एवं आमदनी अधिक और लंबे समय तक होती है. यह पेड़ कम बरसात वाले क्षेत्रों में भी अपना अस्तित्व बनाए रखता है. रिपोर्ट- काजल मनोहर