कितना भी लगा लीजिए दिमाग, आखिरी तक नहीं सुलझा पाएंगे इन 7 फिल्मों का रहस्य, क्लाइमैक्स तक उलझन में रहेंगे आप

Last Updated:December 03, 2025, 13:26 IST
अगर आप सस्पेंस फिल्मों के शौकीन हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए ही बनाई गई है क्योंकि इस खबर में हम आपको उन 7 बेहतरीन सस्पेंस फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अगर आप देखने बैठ गए तो क्लाइमैक्स तक अपनी सीट से उठ नहीं पाएंगे. तो चलिए, आपको उन 7 फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसमें बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्में भी शामिल हैं.
नई दिल्ली. साउथ से लेकर बॉलीवुड में अब तक कई बेहतरीन सस्पेंस फिल्में बन चुकी हैं, जिन्हें सिनेमाघरों में तो दर्शकों का प्यार मिला ही, साथ ही साथ ओटीटी पर भी इन फिल्मों का जलवा देखते ही बना. आज हम आपको उनमें से 7 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप मिस नहीं करना चाहेंगे. इन फिल्मों को देखते वक्त आप क्लाइमैक्स तक आप उलझते चले जाएंगे.

हिट: द फर्स्ट केस (2020): यह तेलुगु भाषा की सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे नवोदित सैलेश कोलानु द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है. वॉल पोस्टर सिनेमा द्वारा निर्मित, यह एचआईटी फिल्म श्रृंखला की पहली फिल्म है. फिल्म में विश्वक सेन और रूहानी शर्मा हैं. फिल्म में तेलंगाना राज्य की होमिसाइड इंटरवेंशन टीम (एचआईटी) के एक पुलिस अधिकारी को अठारह वर्षीय लड़की के लापता मामले की जांच करने का काम सौंपा गया है.

थाडम (2019): यह तमिल भाषा की सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसे मगिज थिरुमेनी द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है. इंदर कुमार द्वारा निर्मित इस फिल्म में अरुण विजय ने विद्या प्रदीप, तान्या होप और स्मृति वेंकट के साथ दोहरी भूमिका निभाई है.
Add as Preferred Source on Google

तलाश: द आंसर लाइज विदिन (2012): यह एक सस्पेंस से भरपूर एक हॉरर जॉनर की बॉलीवुड फिल्म है, जिसे रीमा कागती द्वारा लिखित और निर्देशित, जोया अख्तर द्वारा सह-लिखित और एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर और आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत आमिर खान द्वारा निर्मित किया गया था. फिल्म में आमिर खान, करीना कपूर खान और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राजकुमार राव और शेरनाज़ पटेल सहायक भूमिकाओं में हैं.

एजेंट साईं श्रीनिवास अथरेया (2019): यह तेलुगु भाषा की ब्लैक कॉमेडी मिस्ट्री फिल्म है. यह नेल्लोर के एक जासूस की कहानी है जिसकी जान उस समय खतरे में पड़ जाती है जब वह रेलवे ट्रैक के पास छोड़े गए एक शव के मामले की जांच शुरू करता है.

विक्रम वेधा (2017): यह एक तमिल भाषा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसे पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित किया गया है और YNOT स्टूडियो द्वारा निर्मित किया गया है. भारतीय लोककथा बैताल पचीसी से प्रेरित यह फिल्म अपनी मर्जी से सरेंडर करने के बाद, वेधा विक्रम को तीन कहानियां सुनाता है जो अच्छे और बुरे के बारे में उसकी सोच बदल देती हैं.

महाराजा (2024): यह तमिल भाषा की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन निथिलन समिनाथन ने किया है. द रूट, थिंक स्टूडियोज और पैशन स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में विजय सेतुपति ने अनुराग कश्यप और सचना नामिदास के साथ-साथ ममता मोहनदास, नट्टी सुब्रमण्यम, अभिराम, दिव्यभारती, सिंगमपुली, अरुलदोस, मुनीशकांत, मणिकंदन, भारतीराजा और अन्य अभिनय किया है. कहानी चेन्नई के एक नाई के बारे में है जो अपना चोरी हुआ डस्टबिन वापस लेने के लिए पुलिस स्टेशन जाता है, लेकिन पुलिस को पता चलता है कि उसका इरादा कुछ और ही है.

कहानी (2012): यह सस्पेंस और मिस्ट्री से भरपूर एक बॉलावुड फिल्म है, जिसे सुजॉय घोष ने को-राइट, को-प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. इसमें विद्या बालन ने विद्या बागची का रोल किया है, जो एक प्रेग्नेंट औरत है और दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान कोलकाता में अपने खोए हुए पति को ढूंढ रही है. उनकी मदद असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर सत्योकी ‘राणा’ सिन्हा (परमब्रत चटर्जी) और इंस्पेक्टर जनरल ए. खान (नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी) करते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 03, 2025, 13:26 IST
homeentertainment
कितना भी लगा लीजिए दिमाग, आखिरी तक नहीं सुलझा पाएंगे इन 7 फिल्मों का रहस्य



