Health
कितना भी पुराना होगा बलगम… घर में पड़ा पुराना देसी घी निकाल देगा बाहर

Mucus Treatment Tips: आपने कई बार देखा होगा कि घरों में कई साल पुराना देसी घी रखा होता है. जिसे लोग बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन, असल में वही घी अमृत है. आयुर्वेद में इसे अमृत का दर्जा दिया गया है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जिनकी छाती में बहुत बलगम जमा हो गया हो. इलाज कराके थक चुके हों और आराम न मिला हो. ऐसे लोगों के लिए यह घी किसी चमत्कार से कम नहीं है. जानें कैसे..रिपोर्ट- शिखा श्रेया