No more unwanted spam calls, sms from May 1, TRAI mandates new rules | अनचाहे कॉल्स और एसएमएस से अब मिलेगा छुटकारा, TRAI का बड़ा कदम
नई दिल्लीPublished: Apr 27, 2023 12:16:25 pm
No More Unwanted Spam Calls And SMS: अक्सर ही लोगों के फोन पर अनचाहे कॉल्स और एसएमएस आते हैं। इनसे लोगों को काफी परेशानी भी होती है। कई एसएमएस तो फ्रूड लिंक वाले भी होते हैं जिनसे धोखाधड़ी की भी रिस्क रहती है। पर अब जल्द ही इनसे छुटकारा मिलेगा।
No more unwanted calls or spams sms
देश ही नहीं, दुनियाभर में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसके पास फोन है और उसे अनचाहे और स्पैम कॉल्स और एसएमएस ने परेशान नहीं किया हो। अक्सर ही लोगों के फोन पर अनचाहे और स्पैम कॉल्स और एसएमएस आते हैं जिससे उन्हें परेशानी होती है। कोई भी नहीं चाहता कि उसके फोन पर अनचाहे कॉल्स या एसएमएस आएं। इस तरह के कई कॉल्स और एसएमएस स्कैम वाले भी होते हैं, जिनसे धोखाधड़ी की रिस्क रहती है। कई बार इस तरह के एसएमएस में फ्रॉड लिंक भी होते हैं जिन पर क्लिक करते ही लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। पर अब जल्द ही लोगों को इन अनचाहे कॉल्स और एसएमएस से होने वाली परेशानी से छुटकारा मिलेगा।