मेडिकल स्टोर की जरूरत नहीं, यह पौधा देता है कई बीमारियों से छुटकारा, जानिए इसके फायदे

Last Updated:October 21, 2025, 16:45 IST
हमारे आसपास कई औषधीय पौधे पाए जाते हैं, जिनमें से एक बेहद खास है कदम का पौधा. यह छोटा या बड़ा, हर प्रकार के स्वास्थ्य लाभ में कारगर माना जाता है. कदम के पौधे के पत्ते, छाल और जड़ से आप कई बीमारियों का प्राकृतिक रूप से इलाज कर सकते हैं और अपनी सेहत को मजबूत और स्वस्थ रख सकते हैं.
हमारे आस-पास कई ऐसे औषधीय पौधे पाए जाते हैं जिनका स्वास्थ्य पर सकारात्मक असर होता है. ऐसे ही एक पौधा है कदम, जो न सिर्फ छांव देता है बल्कि औषधीय गुणों से भरपूर भी है. कदम के पौधे का उपयोग विभिन्न बीमारियों में लाभकारी साबित होता है और इसके कई स्वास्थ्यवर्धक महत्व हैं.

कदम का पौधा घाव भरने में बेहद लाभकारी है. इसके पत्तों का लेप तैयार कर सीधे घाव वाले स्थान पर लगाने से न केवल ठंडक मिलती है बल्कि घाव जल्दी भरने में भी मदद मिलती है.

कदम का पौधा स्किन के लिए भी फायदेमंद है. सर्दियों में अगर त्वचा रूखी या ड्राई हो जाए, तो इसके पत्तों या लेप का इस्तेमाल करने से त्वचा की नमी लौटती है और त्वचा मुलायम बनी रहती है. इससे रूखापन और खुरदरापन दूर होता है.

कदम का पौधा पाचन संबंधी समस्याओं में भी बेहद उपयोगी है. पेट दर्द, गैस, एसिडिटी और अन्य पाचन संबंधी परेशानियों में इसके पत्तों या छाल का इस्तेमाल लाभकारी माना जाता है. आयुर्वेद में इसे प्राकृतिक और असरदार उपाय के रूप में जाना जाता है.

कदम का पौधा न केवल सामान्य स्वास्थ्य के लिए बल्कि गंभीर बीमारियों में भी लाभकारी है. यह शुगर, पथरी और लकवा जैसी समस्याओं में शरीर को सहारा देता है. इसके औषधीय गुणों के कारण इसे प्राकृतिक दवा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है और कई बीमारियों में राहत दिलाने में कारगर माना जाता है.

कदम का पौधा अपने पूरे शरीर पेड, पत्तियों और जड़ तक सेहत के लिए लाभकारी है. इसके अनेकों औषधीय फायदे हैं और इसे विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे शरीर को ताकत, सुरक्षा और प्राकृतिक उपचार मिलते हैं.

कदम का पौधा कैंसर कोशिकाओं के विकास को रोकने और संक्रमण के जोखिम को कम करने में भी मददगार है. इसके औषधीय गुणों के कारण इसे प्राकृतिक दवा के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर मनोज तिवारी के अनुसार कदम एक औषधीय पौधा है, जिसमें कई स्वास्थ्यवर्धक गुण मौजूद हैं. इसके पत्ते, छाल और जड़ से स्वास्थ्य संबंधी लाभ लिए जा सकते हैं, और इसके अचार का सेवन भी सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 21, 2025, 16:45 IST
homelifestyle
जड़ से पत्तियों तक, इस पौधे में छिपा है स्वास्थ्य का खजाना, जानें इसके फायदे



