गंभीर मरीजों को जयपुर ले जाने की जरूरत नहीं, सीकर में होगा इलाज, मेडिकल कॉलेज में क्रिटिकल केयर यूनिट तैयार

Last Updated:April 07, 2025, 18:08 IST
Sikar Medical College: सीकर मेडिकल कॉलेज में 11 करोड़ की लागत से नया क्रिटिकल केयर यूनिट बनेगा, जिससे सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर के मरीजों को राहत मिलेगी.
सीकर मेडिकल कॉलेज में नया क्रिटिकल केयर यूनिट बनेगा
हाइलाइट्स
सीकर मेडिकल कॉलेज में नया क्रिटिकल केयर यूनिट बनेगा.सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर के मरीजों को राहत मिलेगी.11 करोड़ की लागत से हाईटेक मशीनें लगेंगी.
सीकर. शेखावाटी क्षेत्र के मरीजों को राहत मिलने वाली है. सीकर, चूरू, झुंझुनू और नागौर क्षेत्र में बढ़ती मरीजों की संख्या और उनकी परेशानियों को देखते हुए सीकर मेडिकल कॉलेज में नया क्रिटिकल केयर यूनिट बनाई जा रही है. इससे न्यूरो, कार्डियोलॉजी व ट्रामा के गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी. जल्द ही क्रिटिकल केयर यूनिट के भवन को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को हैंडओवर कर दिया जाएगा.
अच्छी बात है कि इंटेंसिव केयर यूनिट से बेहतर उपचार देने के लिए इस ब्लॉक में हाई डिपेंडेंसी यूनिट बनेगी. जहां गंभीर बीमारों के लिए बैड रिजर्व रहेंगे, जहां मरीज का जीवन बचाने के लिए चरणबद्ध तरीके से उपचार किया जाएगा, जिससे मरीज को फौरन उपचार मिल सके. क्रिटिकल केयर ब्लॉक के लिए राजमेस की ओर से 11 करोड़ रुपए से ज्यादा की मशीन व उपकरण लगाए जाएंगे. इस ब्लॉक में केवल उन मरीजों को भर्ती रखा जाएगा, जिनका जीवन बचाने के लिए दवा के साथ मशीन व उपकरणों का विशेष योगदान हो.
लोगों को इलाज करवाने में होगी सहूलियतचिकित्सकों के अनुसार असामान्य मृत्यु के सबसे बड़े कारण कोरोनरी आर्टरी डिजीज, सीओपीडी, स्ट्रोक, डायरियल डिजीज, नियोनेटल डिस्ऑर्डर होते है. वहीं जिले के गुजरने वाले दो राजमार्गों पर होने वाले हादसों के मरीज भी कई बार जीवन बचाने में अहम भूमिका रखने वाले समय में जयपुर या अन्य मेट्रो सिटी के हायर सेंटर तक नहीं पहुंच पाते हैं. जबकि इस समय में चिकित्सकीय सुविधा मिलने पर मरीज का जीवन बचाया जा सकता है. जिला स्तर पर सरकारी अस्पताल में यह सुविधा नहीं मिलने के कारण गंभीर और ट्रामा मरीजों को को उपचार के लिए मेट्रो सिटी ले जाना पड़ता है. जिसमें हजारों रुपए खर्च हो जाते हैं. जबकि सीकर मेडिकल कॉलेज में कार्डियो, न्यूरोलॉजी के चिकित्सक है. ऐसे में सीकर में ही सरकारी स्तर पर क्रिटिकल केयर ब्लॉक बनने से सीकर सहित आस-पास के जिलों के मरीजों के हजारों रुपए बच जाएंगे.
यह सुविधा मिलेगीसीकर मेडिकल कॉलेज में नए क्रिटिकल केयर ब्लॉक में 10 बैड आईसीयू, हाई डिपेंडेंसी यूनिट में 6 बैड, 24 आइसोलेशन बैड, 2 आइसोलेशन रूम, 2 डायलिसिस, 2 एमसीएच, 5 इमरजेंसी बैड जिनमें 2 रेड, 2 यलो और 1 बैंड ट्राइएज वाले होंगे। दो ऑपरेशन थियेटर, दो एलडीआर व एक प्वांइट ऑफ केयर लैब होगी. इससे गंभीर मरीज को जयपुर ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी उन्हें सीकर में ही इलाज मिल जाएगा.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
First Published :
April 07, 2025, 18:08 IST
homerajasthan
गंभीर मरीजों को जयपुर ले जाने की जरूरत नहीं, अब सीकर में होगा इलाज