No nominees details in 72 percent demat and 6% mutual funds account | 72% डीमैट और 6 फीसदी म्यूचुअल फंड्स खातों को लेकर सेबी चिंतित, जानबूझकर नहीं बना रहे नॉमिनी

सेबी ने एक बार फिर नॉमिनेशन के लिए समयसीमा को बढ़ा दिया। ये समय सीमा तीसरी बार बढ़ाकर डीमैट और म्यूचुअल फंड खातों की 30 जून 2024 कर दी गई है। अब तक 03 बार नॉमिनेशन की समयसीमा बढ़ाई जा चुकी है।
देश में डीमैट खाताधारकों की संख्या लगातार बढ़ रही है लेकिन बाजार नियामक सेबी की ओर से डीमैट और म्यूचुअल फंड खातों में नॉमिनी जोड़ने की डेडलाइन तीन बार बढ़ाने के बावजूद 72% डीमैट खातों और 6% म्यूचुअल फंड्स खातों में नॉमिनी का ब्योरा नहीं है। सेबी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में करीब 13.91 करोड़ डीमैट खाताधारकों में से 9.8 करोड़ लोगों ने अपने नॉमिनी का डिटेल नहीं दिया है। 9.51 करोड़ खाताधारकों ने जानबूझकर नामांकन नहीं करने का विकल्प चुना है। वहीं, लगभग 2.76% निवेशक असमंजस में हैं और उन्होंने न तो नॉमिनी दर्ज किया है और न ही बाहर निकलने का विकल्प चुना है।