इस सुपरस्टार ने गया में किया मां का पिंडदान, हुए भावुक, किए विष्णुपद-काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन

Last Updated:October 14, 2025, 23:38 IST
सलमान खान संग ‘दबंग 3’ में काम कर चुके कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने हाल में बिहार के गयाजी गए. उन्होंने अपनी मां का पिंडदान किया. इसके अलावा उन्होंने गया के विष्णुपद मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन किए.
ख़बरें फटाफट
किच्चा सुदीप ने अपनी मां का पिंडदान गयाजी में किया. (फोटो साभारःIANS)
मुंबई. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता किच्चा सुदीप अपनी फिल्मों के अलावा भाषा विवाद को लेकर सुर्खियों में रहे थे. एक्टर को हमेशा कई तरह के मुद्दों पर राय देते हुए देखा गया है. अब सुदीप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है. उन्हें बिहार के गयाजी में अपनी मां का पिंडदान करते हुए देखा गया, और उन्होंने अपने परिवार के साथ काशी विश्वनाथ और विष्णुपद मंदिर में दर्शन भी किए. इस मौके पर एक्टर काफी भावुक नजर आए.
अभिनेता किच्चा सुदीप ने गयाजी में अपनी मां का पिंडदान किया. इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी, भांजा और परिवार के बाकी लोग भी दिखे. सुदीप ने मां को एक साल पहले खोया था और वो उनकी आत्मा की शांति के लिए काफी समय से गयाजी आने की कोशिश कर रहे थे.