शाहरुख, आमिर-सलमान खान का टैलेंट किसी ने पहचाना नहीं, कंगना रनौत के बेबाक बोल, बोलीं-‘दिखा दूंगी कि तीनों ही…’
नई दिल्ली. बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचानी जाती हैं. अब एक्ट्रेस का कहना है कि शाहरुख, सलमान और आमिर के ‘टैलेंटेड पक्षों’ की भी अब तक खोज नहीं की गई है. उनका कहना है कि वह अब इन तीनों खान के लिए निर्देशन करना चाहती हैं.
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर आए देर भी नहीं हुई कि कंगना से जुड़ी खबरें फिर से ट्रेंड करने लगी हैं. बुधवार यानी आज ही उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म को ट्रेलर रिलीज हुआ है. कंगना ने खुद इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में वह एक्टिंग करती भी नजर आ रही हैं. अब एक्ट्रेस का कहना है कि वह शाहरुख, आमिर और सलमान खान के लिए फिल्में डायरेक्ट करना चाहती हैं.
सनी देओल की ये हीरोइन, 17 साल बड़े डायरेक्टर से शादी रचाकर एक्टिंग को कहा था अलविदा, 30 साल बाद मांग रहीं काम
तीनों खान को लेकर बनाना चाहती हैं फिल्मकंगना रनौत ने हाल ही में अपनी इच्छा जाहिर की है कि वह तीनों खान के फिल्म डायरेक्ट और प्रॉड्यूस करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा है कि, ‘मैं तीनों खानों के साथ एक फिल्म को प्रॉड्यूस और उसका डायरेक्शन भी खुद ही करना चाहती हूं. इस फिल्म के जरिए मैं उनका टैलेंटेड साइड दिखाना चाहती हूं. इन फिल्मों में वह कुछ भी कर सकते हैं. मैं उनके लिए ये फिल्म बनाना चाहती हूं.
जमकर की तीनों खान की तारीफगौरतलब है कि कंगना ने कई बार शाहरुख और आमिर खान के खिलाफ बयान दिया है. लेकिन अब एक्ट्रेस का कहना है कि वह रेवन्यू जोड़ रहे हैं और इसके लिए हमें उनका आभार जताना चाहिए. उन तीनों का एक आर्टिस्टिक साइड है. जिसे कई फिल्मों में उनका वो टैलेंट नहीं दिखाया गया. लेकिन मैं अब ये कदम उठाना चाहती हूं.
बता दें कि कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कंगना ने अपने दिल की बात का इजहार किया है. उन्होंने ये भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें बॉयकॉट भी किया. कंगना की फिल्म इमरजेंसी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है. फिल्म में वह इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं. कंगना के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयष तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
Tags: Actress Kangana, Kangana Ranaut, Salman khan
FIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 20:46 IST