Saini Samaj organize marriage conference of 15 couples in Tijara of Alwar

Last Updated:March 25, 2025, 17:45 IST
तिजारा में सामूहिक विवाह सम्मेलन में विशेष आकर्षण के रूप में बैंड बाजे के साथ सामूहिक निकासी निकाली जाएगी. इस दौरान नव विवाहित जोड़ों को घर में घर में आवश्यक उपयोग वाले समान दिए जाएंगे. साथ ही गुरुकुल के बच्चे …और पढ़ेंX
पूर्व पार्षद मंगतूराम सैनी
हाइलाइट्स
तिजारा में 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा.रामनवमी पर सैनी समाज द्वारा विवाह सम्मेलन आयोजित.विवाह सम्मेलन में बैंड बाजे के साथ सामूहिक निकासी होगी.
अलवर:- अलवर जिले के समीप तिजारा में सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति की बैठक हुई. इस बैठक में तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. रामनवमी के अवसर पर विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसका आयोजन सैनी समाज की तरफ से किया जाएगा. लोकल 18 से बात करते हुए विवाह समिति के कोषाध्यक्ष पूर्व पार्षद मंगतूराम सैनी ने लोकल 18 को बताया कि सैनी समाज इस सामूहिक विवाह की पूरी तैयारी में जुटा हुआ है.
विवाह सम्मेलन में 15 जोड़ों का होगा विवाह सैनी विवाह समिति द्वारा इस विवाह सम्मेलन का आयोजन 6 अप्रैल 2025 रामनवमी के उपलक्ष में ये तीसरा सामूहिक विवाह सम्मेलन होगा, जिसमें सैनी समाज के 15 जोड़ों का विवाह सैनी समाज के द्वारा करवाया जाएगा. इस आयोजन को लेकर सैनी समाज में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है.
विभाग सम्मेलन में होगा विशेष आकर्षणपूर्व पार्षद मंगतूराम सैनी ने Local 18 को बताया कि इस विवाह सम्मेलन में विशेष आकर्षण के रूप में बैंड बाजे के साथ सामूहिक निकासी निकाली जाएगी. इस दौरान नव विवाहित जोड़ों को घर में घर में आवश्यक उपयोग वाले समान दिए जाएंगे. साथ ही गुरुकुल के बच्चे अपनी प्रदर्शनी दिखाएंगे. सैनी समाज ने इलाके के लोगों से अपील की गई है कि वह कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें.
यह तिजारा में विवाह सम्मेलन सैनी समाज की एकता और सामाजिक समरसता का प्रतीक बताया जा रहा है. सैनी समाज द्वारा करवाया जा रहा यह आयोजन समाज में व्याप्त व्यावसायिक और सामाजिक असमानताओं को दूर करने में मदद करेगा.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 25, 2025, 17:45 IST
homerajasthan
यहां होने वाला है भव्य विवाह सम्मेलन, 15 जोड़ों की शादी में होंगे ये आकर्षण!