No relief even after pre-monsoon rains in Rajasthan temperature continues to rise know the latest update of IMD
जालौर. राजस्थान के कई जिलों में मानसून ने दस्तक दे दिया है. जालोर सहित आस-पास के इलाके में पिछले 24 घंटे के अंदर 35 एमएम बारिश हुई है. मानसून के दस्तक देने के साथ ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. हालांकि जालोर शहर में हल्की बूंदा-बांदी हुई है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो कहीं हल्की तो कई तेज बारिश हुई. बारिश के बाद उमस व तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, मौसम विभाग ने शुक्रवार से जिले में मानसून की पहली बारिश होने की संभावना जताई है.
बारिश के बाद भी तापमान में हुई बढ़ोतरी
जालोर में पिछले तीन दिनों से प्री-मानसून के चलते बादल छाए हुए हैं. इसके प्रभाव से जिले के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश तो कहीं कहीं बूंदा-बांदी हुई है. इस सीजन में प्री-मानसून की अब तक कुल 62 एमएम बारिश हुई है. जिसमें सबसे अधिक बारिश सायला में 21 एमएम व सबसे कम 2 एमएम सांचौर में हुई है. हालांकि रात में कहीं से बारिश होने की सूचना नहीं मिली है. वहीं गुरुवार को एक बार फिर उमस व दिन के तापमान में 2.4 डिग्री बढ़ोतरी होकर 38.5 दर्ज की गई. जालोर की बात करें तो दोपहर 12 बजे तक जालोर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया .जिले के भीनमाल में बरसात हुई है. उमस के बाद बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. कई लोग बरसात में भींगते नजर आए.
आज मानसून दे सकता है दस्तक
मौसम कैन्द्र जयपुर ने बुधवार को राजस्थान के सभी जिलों में आंधी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था. वहीं जालोर में 28 जून की देर शाम तक मानसून पहुंचने की संभावना जताई है. लेकिन, उससे पहले प्री-मानसून की बारिश ने पिछले 24 घंटों में जालोर में 1, आहोर में 1, सायला में 18, जसवंतपुरा में 4, बागोड़ा में 5, रानीवाड़ा में 3, चितलवाना 15 एमएम बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार जालोर जिले में आज भी आंधी के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है.
Tags: Latest weather news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : June 28, 2024, 09:23 IST