no samosa in india alliance meeting taunts jdu mp on congress sunil kumar said party is asking for donation | समोसा भी नहीं मिला, पार्टी चंदा मांग रही, INDIA की बैठक पर भड़के JDU सांसद

नई दिल्लीPublished: Dec 20, 2023 08:56:42 pm
इंडिया अलायंस की चौथी बैठक को लेकर सीतामढ़ी से जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा है कि यह मीटिंग सिर्फ चाय-बिस्किट पर खत्म हो गई, इसमें समोसा भी किसी को नहीं मिला।
आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए से मुकाबले के लिए बने विपक्षी गठबंधन इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक मंगलवार को दिल्ली में संपन्न हुई। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। ममता बनर्जी ने इस गठबंधन की ओर से पीएम उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस चीफ मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किया। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी उनके नाम का समर्थन किया। इसी बीच जेडीयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने कहा कि यह बैठक बिना किसी गंभीर मुद्दे पर चर्चा किए खत्म हो गई। पिंटू ने इस बैठक को महज चाय-बिस्किट वाली मीटिंग करार दिया और कहा कि बैठक में समोसा भी नहीं था।