बजट की नो टेंशन…राजस्थान में उठाएं दुबई का मजा…डेजर्ट सफारी के साथ रोमांच से भरी पैराशूट राइडिंग
चूरू : अगर आपका भी दुबई घूमने का है प्लान और बजट की चिंता सता रही है तो चले आए राजस्थान के चूरू जहां ये जगह दुबई तो नहीं लेकिन दुबई से कम भी नहीं है रेतीले धोरो को चीरते हुए निकल रहे नेशनल हाइवे 52 पर स्थित यह जगह आज मिनी दुबई के नाम से विख्यात है जहां रेतीले मिट्टी के टीलों के बीच आप ले सकते कैमल सफारी और हॉर्स राइडिंग के साथ डेजर्ट सफारी और पैराशूट राइडिंग का लुफ्त.
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को जोड़ते इस नेशनल हाइवे से जो भी लोग गुजरते है वो यहां के नजारे को देख रुके बिना नहीं रह सकते, जिसके चलते यहां मेले जैसा दिनभर हुजूम उमड़ा रहता है और आस, पड़ोस के गांवों के ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है. रंग-बिरंगे और सजे, धजे ऊंट और घोड़ों के साथ पर्यटक सेल्फी और राइडिंग करते नजर आते हैं तो खेतों में पैराशूट राइडिंग का रोमांच से भरपूर नजारा देखते ही बनता है.
पर्यटक स्थल के रूप मे हुआ विकसित धोरों के बीच से गुजरते हाइवे पर वैसे तो खूब रेतीले धोरें हैं लेकिन इस जगह को जिस रेतीले धोरे ने मिनी दुबई जैसा माहौल दिया. रेतीला धोरा सड़क से करीब 100 फुट ऊंचा है मिट्टी का ये धोरा इतना बड़ा है कि इसकी चढ़ाई करने पर बड़े, बडो के पसीने छूट जाए. धोरे के टॉप मे जाने के बाद भी आप कैमल सफारी और हॉर्स राइडिंग कर सकते हो और सेल्फी पॉइंट भी यहां बनाएं गए है जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में हाइवे से गुजरने वाले छोटी गाड़ियों के राहगीर यहां रुकते है. इसके अलावा यहां कपल और यूथ बड़ी संख्या मे ग्रुप मे आते है इस रेतीले धोरे के सामने खेतो मे यहां आपको पैराशूट राइडिंग भी मिलेगी. इसके अलावा यहां बच्चो के लिए तरह, तरह के झूले और फ़ास्ट फ़ूड की सुविधाएं भी मिलेगी.
FIRST PUBLISHED : October 14, 2024, 18:51 IST