No use of tube well for four years, it is getting worse, people upset | चार साल से नलकूप का उपयोग नहीं, हो रहा बदहाल, लोग परेशान
जयपुर जिले के मोरीजा में लगभग 4 वर्ष पहले बना नलकूप नहीं बन पाया जनोपयोगी, बिना बिजली कनेक्शन के नहीं हो रहा उपयोग
जयपुर
Published: April 12, 2022 12:05:13 am
जयपुर। मोरीजा में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम पर सरकारी राशि को खुर्द-बुर्द किया जाना कोई नई बात नहीं है। कई निर्माण कार्य ऐसे हैं, जो निर्माण के बाद कभी जनोपयोगी बन ही नहीं पाए। यदि ऐसे अधिकांश अनुपयोगी निर्माण कार्यों की बात की जाए तो सबसे अधिक नंबर आता है नलकूपों का। ग्राम मोरीजा में भी ऐसे अनेक उदाहरण देखने को मिल सकते हैं।

चार साल से नलकूप का उपयोग नहीं, हो रहा बदहाल, लोग परेशान
ग्राम मोरीजा की खानावाली ढाणी में लगभग 4 वर्ष पहले बने नलकूप बदहाल स्थिति में है। स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 4 वर्ष पहले तत्कालीन ग्राम पंचायत प्रशासन मोरीजा ने इस ढाणी में पेयजल की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए नलकूप का निर्माण एफएफसी योजना में कराया था, जिसके लिए 3 लाख रुपए स्वीकृत किए थे। ग्राम पंचायत मोरीजा की दीवार पर लिखे निर्माण कार्यों की अनुसार इस निर्माण पर 2 लाख 96 हजार 923 की राशि खर्च हुए।
पानी की टंकी ही हुई गायब!
निर्माण के बाद तत्कालीन ग्राम पंचायत प्रशासन ने न यहां विद्युत कनेक्शन कराया और न ही इस नलकूप को शुरू कराया। नलकूप शुरू नहीं होने से ढाणी में पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो पाया और निर्माण कार्य पर खर्च की गई राशि भी व्यर्थ साबित हो गई। मौका स्थल पर निर्माण कार्य से संबंधित कोई जानकारी नहीं लिखी गई है। इससे कार्यकारी एजेंसी, निर्माण वर्ष समेत सभी जानकारियों से स्थानीय बाङ्क्षशदे अनभिज्ञ हैं। मौका स्थल पर नलकूप के पानी को एकत्र करने के लिए लोहे का स्टैंड बनाकर प्लास्टिक की पानी की टंकी भी रखी गई थी, जो अब मौके पर मौजूद नहीं है।
जल्द कार्रवाई की मांग मामला जानकारी में है। तत्कालीन ग्राम पंचायत के कराए ऐसे कई कार्य सामने आ रहे हैं, जिनके लिए विकास अधिकारी पंचायत समिति गोविंदगढ़ को कई बार जांच के लिए लिखा है। परंतु प्रशासन पंचायत समिति गोविंदगढ़ की ओर से जांच कार्रवाई नहीं की जा रही। मामले के लिए विकास अधिकारी को पत्र लिखकर जल्द कार्रवाई की मांग की है। इससे लोगों को गर्मी में पेयजल की आपूर्ति हो सके और राहत मिल सके।
सुदर्शन शर्मा, उपसरपंच, मोरीजा
अगली खबर