Nobel Peace Prize: डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार? व्लादिमीर पुतिन बोले- रूस का फुल सपोर्ट – Donald trump Nobel Peace Prize Vladimir Putin Russia support

Last Updated:October 10, 2025, 18:47 IST
Nobel Peace Prize: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नोबेल पीस प्राइज के लिए महीनों से मांग कर रहे हैं. अब उन्हें नोबेल का शांति पुरस्कार देने के समर्थन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी उतर आए हैं. पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल का शांति पुरस्कार देने का समर्थन किया है. (रॉयटर्स)
Nobel Peace Prize: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पिछले कुछ महीनों से नोबेल पीस प्राइज की डिमांड कर रहे हैं. अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी उन्हें शांति का नोबेल देने की मांग का समर्थन किया है. पुतिन का अमेरिकी प्रेसिडेंट के लिए यह सपोर्ट अपने आप में अप्रत्याशित है. ट्रंप यूक्रेन युद्ध के लिए लगातार पुतिन और रूस को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं. कई मौकों पर ट्रंप ने पुतिन को कीमत भुगतने की चेतावनी भी दी थी. यू्क्रेन युद्ध को खत्म करने के लिए ट्रंप और पुतिन ने अलास्का में ऐतिहासिक द्विपक्षीय बैठक भी की थी. हालांकि, इस बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल सका था.
रूस ने अप्रत्याशित तरीके से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने का समर्थन करने की घोषणा की है. स्टेट न्यूज एजेंसी TASS ने शुक्रवार को क्रेमलिन के सहयोगी यूरी उशाकोव के हवाले से यह जानकारी दी है. साल 2025 के नोबेल पुरस्कार के विजेता की घोषणा आज यानी शुक्रवार 10 अक्टूबर 025 को की जाएगी, लेकिन पुरस्कार के जानकारों का कहना है कि ट्रंप को यह सम्मान मिलना तकरीबन असंभव है. रूस ने बार-बार कहा है कि वह यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए ट्रंप के प्रयासों के लिए आभारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गुरुवार को कहा था कि यदि ट्रंप संघर्ष विराम कराने में सफल होते हैं, तो कीव उन्हें नोबेल पुरस्कार के लिए नॉमिनेट करेगा.ट्रंप की उम्मीदों को झटका!
व्लादिमीर पुतिन की ओर से समर्थन की बात ऐसे समय आई है, जब नॉर्वेजियन कमेटी ने नोबेल पीस प्राइज के विजेता का चयन कर लिया है. इस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नोबेल शांति पुरस्कार जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. नॉर्वेजियन नोबेल कमेटी ने पुष्टि की है कि गाजा संघर्ष विराम समझौते से पहले ही उसने अपने फैसले को अंतिम रूप दे दिया था. ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने गाजा में शांति स्थापित करने में मदद की है. न्यूज एजेंसी एएफपी (AFP) के मुताबिक, एक विशेषज्ञ ने दावा किया कि ट्रंप के पुरस्कार जीतने की संभावना न के बराबर है, जो उनके लिए एक झटका है. शांति पुरस्कार के प्रति ट्रंप का प्रेम लंबे समय से जगजाहिर है. साल 2020 में ट्रंप ने इसे दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार कहा था, लेकिन जब वे इसे नहीं जीत पाए, तो उन्होंने कहा था कि इसमें धांधली होती है.
आठ युद्ध खत्म करने का ट्रंप का दावा
साल 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा से कुछ घंटे पहले वाइट हाउस में फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब के साथ एक बैठक में ट्रंप ने खुद को अनौपचारिक रूप से पुरस्कार के दावेदार के रूप में पेश किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि इतिहास में किसी ने वह हासिल नहीं किया है जो उन्होंने किया है. ट्रंप का दावा है कि उन्होंने केवल नौ महीनों की अवधि में आठ युद्ध खत्म करवाए हैं.
Manish Kumar
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 10, 2025, 18:10 IST
homeworld
डोनाल्ड ट्रंप को दे दो नोबेल का शांति पुरस्कार…पुतिन का ऐलान