एक ही चिता पर जली बेटे और मां की लाश, फफक-फफक कर रोए लोग, बॉडी देख नहीं सका कोई

Last Updated:April 29, 2025, 10:22 IST
राजस्थान के झुंझुनूं में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां और बेटे की जान एक साथ चली गई. बेटा अपनी कैंसर पीड़ित मां का इलाज करवाने जा रहा था.
कैंसर पीड़ित मां के इलाज के लिए बीकानेर जा रहा था अमित (इमेज- फाइल फोटो)
बीते कुछ समय से प्रदेश में सड़क हादसों के मामले में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है. हाईवे हो या शहर की सड़कें, गाड़ी चलाते हुए लापरवाही दिखाने की वजह से हादसों में बढ़त देखी गई है. इस वजह से हादसों में होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़ी है. झुंझुनूं एनएच 11 पर एक टैंकर और स्कॉर्पियो में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार मां-बेटे की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि शव कार की सीट से बुरी तरह चिपक गए थे. क्रेन की मदद से लाशों को निकालने में एक घंटे का समय लग गया.
हादसा 28 अप्रैल के सुबह हुआ जब एक स्कॉर्पियो को दूध के टैंकर ने टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो में चिड़ावा निवासी एडवोकेट अमित कुल्हरी अपनी मां उर्मिला देवी के साथ सवार थे. उर्मिला देवी कैंसर पेशेंट थी. उनका ही इलाज करवाने अमित बीकानेर जा रहे थे. तभी हाईवे से जाते दूध के टैंकर के ड्राइवर ने लापरवाही में स्कॉर्पियो में टक्कर मार दी. मौके पर ही मां और बेटे दोनों की जान चली गई.
सीट से चिपकी लाशेंहादसा सुबह करीब छह से सात बजे के आसपास हुआ. अमित अपनी मां के साथ हाईवे से जा रहे थे. तभी बगल से आते टैंकर के ड्राइवर ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि स्कॉर्पियो में मां और बेटे का शव सीट से चिपक गया. इसके बाद क्रेन की मदद से करीब एक घंटे में लाश को बाहर निकाला जा सका. शवों की हालत बेहद खराब हो चुकी थी. पुलिस ने आकर शवों को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई शुरू की.
टैंकर चालाक हुआ फरारहादसे के बाद टैंकर चालाक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई जिसे दो घंटे में क्लियर करवाया जा सका. पुलिस टैंकर चालक की तलाश में जुट गई है. इधर एक ही चिता पर मां और बेटे का अंतिम संस्कार किया गया. पूरे गांव में हादसे के बाद मातम का माहौल है. बता दें कि मृतक अमित पेशे से वकील थे. हादसे के बाद बार एसोशिएशन में शोक की लहर दौड़ गई. साथी वकीलों ने मृतक को श्रद्धांजलि दी.
First Published :
April 29, 2025, 10:22 IST
homerajasthan
एक ही चिता पर जली बेटे और मां की लाश, फफक-फफक कर रोए लोग,बॉडी देख नहीं सका कोई