Entertainment
बॉलीवुड की ‘सपनों की रानी’, चुपचाप लड़ी कैंसर से जंग, किसी को भी नहीं लगी भनक, अब कैसी हैं वो?

01
नई दिल्ली. कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जिसके बारे में सोचकर इंसान कहता है, ये दुश्मन को भी न हो. एक्ट्रेस हिना खान के अलावा ऐसा कई हसीनाएं हैं, जो इस जंग को लड़ चुकी हैं. क्या आप उस हसीना के बारे में जानते हैं, जिन्होंने 70-80 के दशक में धमाल किया. धर्म बदलकर शादी की. करोड़ों की मालकिन हैं. बहू-बेटे सब बॉलीवुड में धमाल मचा रहे हैं. इस हसीना को भी कैंसर हुआ, लेकिन उन्होंने किसी को हवा नहीं लगने दी.