भारत-पाक बॉर्डर पर फिर टोह लेने आया पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने खोले बंदूकों के मुंह, 18 गोलियां दागी

श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर (India-Pakistan International Border) पर स्थित श्रीगंगानगर जिले में एक बार फिर से पाक की नापाक हरकत सामने आयी है. यहां सीमा पार से पाकिस्तानी ड्रोन (Drone) नापाक इरादों के साथ सीमावर्ती इलाके की टोह लेने के मकसद से तारबंदी तक पहुंच गया. इस पर सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के मुस्तैद जवानों ने अपनी बंदूकों के मुंह खोल दिये. बताया जा रहा है कि बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर करीब 18 राउंड फायर (Fire) किए. संभावना जताई जा रही है कि बीएसएफ की ओर से की गई फायरिंग में पाकिस्तानी ड्रोन क्षतिग्रस्त हुआ होगा.
भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर की सीमा सुरक्षा बल की बिजौर चैक पोस्ट क्षेत्र में शुक्रवार देर रात करीब 1 से 2 बजे तारबंदी के पास एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी गई. इस पर वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे मार गिराने के लिये 18 राउंड फायर किए. उसके बाद शनिवार को सीमा सुरक्षा बल के जवानों और अन्य उच्चाधिकारियों ने बिंजौर चैक पोस्ट क्षेत्र का गहनता से निरीक्षण किया गया. लेकिन वहां कुछ मिला नहीं. अंदेशा जताया जा रहा है वह ड्रोन वापस पाक सीमा में चला गया.
बीएसएफ हर संदिग्ध गतिविधि का देती है मुंहतोड़ जवाब
उल्लेखनीय है कि सीमा पार पाकिस्तान की तरफ से इस इलाके में अक्सर नापाक हरकतें की जाती हैं. कभी पाकिस्तान से संदिग्ध गुब्बारे उड़कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर जाते हैं तो कभी अन्य उपकरण. ऐसे में सीमा सुरक्षा बल के साथ साथ सुरक्षा एजेंसियां भी बॉर्डर पर काफी सतर्क रहती हैं. सीमावर्ती क्षेत्र में होने वाले किसी भी छोटे से छोटे मूवमेंट को बीएसएफ गंभीरता से लेते हुये उसका मुंहतोड़ जवाब देती है.
पंजाब में ड्रोन के जरिये भेजे गये थे मादक पदार्थ और हथियार
भारत पाक सीमा पर स्थित पड़ोसी राज्य पंजाब में भी कुछ दिनों पूर्व ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से ना केवल मादक पदार्थों की डिलीवरी हुई थी बल्कि अवैध हथियारों का जखीरा भी भारतीय सीमा में भेजा गया था. ऐसे में सीमा सुरक्षा बल बॉर्डर पूरी तरह से चौकस रहता है. इससे पहले भी सीमा पार से भारतीय सीमा में पाकिस्तान के ड्रोन आने की घटनायें हो चुकी हैं.
आपके शहर से (श्रीगंगानगर)
यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |
Tags: BSF, Indian army, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Sri ganganagar news