स्मार्ट सिटी मिशन में राजस्थान ने मारी बाजी, पहुंचा दूसरे स्थान पर नंबर । Kota News-Smart City project- Rajasthan second topper-Udaipur and Kota included in top 25 cities– News18 Hindi

कोटा स्मार्ट सिटी के सीईओ एवं जिला कलेक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान राज्य दूसरे स्थान पर है. शहरी रैंकिंग में देश के टॉप 25 शहरों में से कोटा को 11वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसके अलावा उदयपुर छठे स्थान पर रहा है. वहीं अजमेर 28वें और जयपुर 34 वें स्थान पर रहा है. उन्होंने बताया कि आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने राजस्थान की द्वितीय रैंक और उदयपुर तथा कोटा की रैंक के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के तहत हो रहे कार्यों की सराहना की है.
सुविधाओं एवं बेहतर जीवनशैली का लाभ मिलेगा
राठौड़ के अनुसार कोटा शहर द्वारा सभी नवाचारों में भाग लिया जा रहा है. नर्चरिंग नेबरहुड़ चैलेंज में देशभर से भाग लेने वाले शहरों में से टॉप 25 शहरों में कोटा का चयन हुआ है. कचरा प्रबंधन एवं सडकों का विकास, यातायात प्रबंधन एवं पेयजल प्रबंधन के क्षेत्र में कोटा के कार्य स्मार्ट सिटी के अनुरूप काम पूरा होने पर आम नागरिकों को सुविधाओं एवं बेहतर जीवनशैली का लाभ मिलेगा. भारत सरकार के सचिव, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से हाल में विडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से 14 राज्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें स्वायत्त शासन विभाग के सचिव भवानी सिंह देथा जयपुर से शामिल हुये थे.