Rajasthan

Nora Fatehi: नोरा फतेही के साथ परफॉर्म करेंगी जयपुर की हर्षिता, ‘डांसमेनिया’ कॉन्टेस्ट जीतकर बनाई जगह

Last Updated:March 08, 2025, 09:57 IST

Nora Fatehi In IIFA Awards: जयपुर में 8 और 9 मार्च को होने वाले आईफा अवार्ड के लिए सभी तैयारियां हो चुकी है. आईफा के लिए मंच सज चुका है, लगातार सेलिब्रिटी जयपुर पहुंच रहे हैं.Nora Fatehi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ परफॉर्म करेंगी हर्षिता राज

आईफा के डांसमेनिया’ कॉन्टेस्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर हर्षिता राज रही थी विनर

जयपुर. आईफा में परफॉर्मेंस के लिए भी सितारों की प्रैक्टिस की तैयारी शुरू हो गई है. आपको बता दें भारत में दूसरी और राजस्थान में पहली बार आईफा अवार्ड का आयोजन हो रहा हैं, जिसमें कई सितारे मंच पर अपना जलवा बिखेरेंगे. आईफा अवार्ड में शाहिद कपूर, मीका सिंह, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर शाहरुख खान और एक्ट्रेस नोरा फतेही जैसे कलाकार परफॉर्म करेंगे.

इस बार आईफा अवार्ड में स्टेज पर राजस्थानी कलाकार लोकगीत और लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे, इसमें राजस्थान के स्थानीय कलाकार शामिल रहेंगे, साथ ही बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ भी राजस्थान के डांसर्स परफॉर्मेंस करेंगे जिसके लिए आईफा की तरफ से ‘डांस मेनिया’ कॉन्टेस्ट चलाया गया था और फिर सेलिब्रिटी के साथ परफॉर्म करने के लिए सिलेक्ट किया गया, ऐसे ही जयपुर की हर्षिता राज एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ मंच पर डांस परफॉर्मेंस करती नजर आएंगी.

नोरा फतेही के साथ मंच पर दिखेंगी जयपुर की हर्षिता राजआपको बता दें आईफा अवार्ड में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही स्टेज पर परफॉर्म करेंगी उनके साथ जयपुर की हर्षिता राज भी मौजूद रहेगी. हर्षिता का यह परफॉर्मेंस 8 मार्च को जयपुर स्थित जेईसीसी में होगा. आईफा की तरफ से बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ स्टेज पर डांस के लिए ‘डांस मेनिया’ कॉन्टेस्ट चलाया गया था, जिसमें लोगों ने अपना डांस वीडियो बनाकर सब्मिट करना था. देशभर से प्राप्त हुई एंट्री में से जयपुर की हर्षिता राज इस कॉन्टेस्ट की विनर रहीं, जिसके उन्हें वह एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ मंच पर परफॉर्म करेंगी.

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan: IIFA अवॉर्ड्स के लिए जयपुर पहुंचे किंग खान, एयरपोर्ट पर उमड़ा जन सैलाब, फैन्स को दिया फ्लाइंग किस

हर्षिता राज ने इस प्रतियोगिता में 500+ से ज्यादा वोट हासिल कर सभी प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त किया, जिसके बाद उन्हें आईफा में परफॉर्म करने का मौका मिला है, अपनी इस ऐतिहासिक जीत पर हर्षिता राज ने कहा कि IIFA डांस मेनिया प्रतियोगिता में चयनित होना मेरे लिए बहुत बड़ी और शानदार उपलब्धि है, नोरा फतेही के साथ डांस करना हमेशा से मेरे लिए एक सपने जैसा रहा है और अब वह सपना हकीकत बनने जा रहा है. आपको बता दें IIFA डांस मेनिया एक प्रतिष्ठित मंच है जो देशभर के बेहतरीन डांस टैलेंट को पहचान दिलाने का काम करता है.

आईफा अवार्ड में पहुंचेंगे 100 से भी ज्यादा सेलिब्रिटीइंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी आईफा अवार्ड में लगातार जयपुर में सेलिब्रिटी पहुंच रहे हैं, अब तक जयपुर में कई सेलिब्रिटीज पहुंच चुके हैं जिनमें शाहिद कपूर, नोरा फतेही, निमरत कौर, करिश्मा तन्ना, सिंगर श्रेया घोषाल मीका सिंह, माधुरी दीक्षित, नुसरत भरूचा, पारुल गुलाटी, बोमन ईरानी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, विजय वर्मा, गौरी खान और शाहरुख खान पहुंच चुके हैं और रेखा, करीना कपूर, करण जौहर, कार्तिक आर्यन जल्द ही जयपुर पहुंचेंगे. आईफा अवार्ड में 100 से भी अधिक VIP सेलिब्रिटी शामिल होंगे. जयपुर में सेलिब्रिटीज के पहुंचने की शुरुआत 6 मार्च से ही शुरू हो गई थी जो आईफा के आखिरी दिन यानी 9 मार्च तक पहुंचने का सिलसिला जारी रहेगा.


Location :

Jaipur,Jaipur,Rajasthan

First Published :

March 08, 2025, 09:57 IST

homeentertainment

Nora Fatehi: बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ परफॉर्म करेंगी हर्षिता राज

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj