North Korea Missile Launch: Nicolas Maduro Latest News | North Korea Missile Test US | Kim Jong Un Warning US- उत्तर कोरिया ने मिसाइल लॉन्च कर अमेरिका को चेतावनी दी मादुरो गिरफ्तार

Last Updated:January 04, 2026, 11:13 IST
अमेरिका की ओर से वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वैश्विक तनाव चरम पर पहुंच गया है. रूस-चीन समेत कई देशों ने अमेरिकी कदम पर सवाल उठाए हैं. इसी बीच उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलें दागकर अमेरिका को चेतावनी दी है. विशेषज्ञ इसे बदलते वैश्विक शक्ति संतुलन का खतरनाक संकेत मान रहे हैं.
उत्तर कोरिया ने मिसाइल लॉन्च किया.
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका ने देश के भीतर घुसकर गिरफ्तार कर लिया है. इस कार्रवाई के बाद पूरी दुनिया में भू-राजनीतिक तनाव तेज हो गया है. अमेरिका के इस कदम को कई देश अंतरराष्ट्रीय कानून का खुला उल्लंघन बता रहे हैं, तो वहीं अमेरिका के विरोधी देश इशारों-इशारों में जवाबी कार्रवाई की चेतावनी देने लगे हैं. इसी कड़ी में अब उत्तर कोरिया ने अमेरिका को सीधा संदेश देने के लिए मिसाइल लॉन्च कर दी है. यह इशारा है कि उत्तर कोरिया कितना ताकतवर है और अगर अमेरिका उसकी तरफ बढ़ा तो वह चुप नहीं बैठेगा.
उत्तर कोरिया ने कहां लॉन्च की मिसाइल?
दक्षिण कोरिया की सेना के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने रविवार सुबह कई बैलिस्टिक मिसाइलें समुद्र की दिशा में दागीं. ये मिसाइलें राजधानी प्योंगयांग के आसपास के इलाकों से दागी गईं और पूर्वी समुद्री क्षेत्र की ओर गईं. हालांकि मिसाइलों की रेंज और सटीक क्षमता को लेकर फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है. जापान भी इस लॉन्च से अलर्ट हो गया और देश में इमरजेंसी अलर्ट भेजे गए. दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि लॉन्च के बाद निगरानी बढ़ा दी गई है और अमेरिका व जापान के साथ लगातार सूचनाएं साझा की जा रही हैं. जापान के रक्षा मंत्रालय ने भी मिसाइल लॉन्च की पुष्टि की है, हालांकि किसी नुकसान की खबर नहीं है.
अमेरिका ने मिसाइल लॉन्च पर क्या कहा?
यह मिसाइल परीक्षण ऐसे वक्त पर हुआ है, जब वैश्विक स्तर पर अमेरिका पहले ही वेनेजुएला को लेकर घिरा हुआ है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि अमेरिकी बलों ने बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई के बाद मादुरो को हिरासत में लिया है. इसके बाद से रूस, चीन और ईरान जैसे देश अमेरिका की मंशा पर सवाल उठा रहे हैं. विशेषज्ञ मान रहे हैं कि उत्तर कोरिया का यह कदम केवल एक हथियार परीक्षण नहीं, बल्कि अमेरिका के लिए एक रणनीतिक चेतावनी है. खासकर इसलिए क्योंकि यह लॉन्च ऐसे समय हुआ है, जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति चीन दौरे पर जाने वाले हैं और कोरियाई प्रायद्वीप पर कूटनीतिक गतिविधियां तेज हैं.
अमेरिका की इंडो-पैसिफिक कमांड ने बयान जारी कर कहा है कि उसे उत्तर कोरिया के मिसाइल लॉन्च की जानकारी है और फिलहाल इससे अमेरिका या उसके सहयोगियों को कोई तात्कालिक खतरा नहीं है. साथ ही अमेरिका ने दोहराया कि वह अपने सहयोगी देशों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. गौरतलब है कि इससे पहले भी उत्तर कोरिया ने क्रूज मिसाइल परीक्षण किए थे और अपनी पहली न्यूक्लियर-पावर्ड पनडुब्बी के निर्माण की तस्वीरें जारी कर दुनिया को चौंकाया था. अब वेनेजुएला संकट के बीच यह मिसाइल लॉन्च संकेत देता है कि वैश्विक शक्ति संतुलन तेजी से अस्थिर होता जा रहा है.
About the AuthorYogendra Mishra
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
First Published :
January 04, 2026, 11:13 IST
homeworld
मादुरो हुए गिरफ्तार तो किम जोंग के माथे पर आया पसीना, ट्रंप को ललकारा



