North Korea Missile Test: उत्तर कोरिया ने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, तनाव बढ़ा

Last Updated:May 08, 2025, 07:12 IST
उत्तर कोरिया ने गुरुवार को पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. यह इस साल उत्तर कोरिया का छठा मिसाइल लॉन्च है.
उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागी.
हाइलाइट्स
उत्तर कोरिया ने पूर्वी जलक्षेत्र में मिसाइलें दागींइस साल उत्तर कोरिया का छठा मिसाइल लॉन्चउत्तर कोरिया ने रूस को 15,000 सैनिक भेजे
सियोल: उत्तर कोरिया ने गुरुवार को अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है. दक्षिण कोरिया की सेना ने यह जानकारी दी. दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि पूर्वी बंदरगाह शहर वोंसान के आसपास के क्षेत्र से दागी गई मिसाइलें संभवतः कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें थीं. दक्षिण कोरियाई सेना ने तुरंत यह नहीं बताया कि ये मिसाइलें कितनी दूर तक गईं. ज्वाइंट चीफ्स ने कहा कि सेना ने निगरानी को मजबूत किया है और लॉन्च की जानकारी अमेरिका और जापान के साथ साझा की है.
यह इस साल उत्तर कोरिया का छठा मिसाइल लॉन्च है. इससे पहले 10 मार्च को भी उसने बैलिस्टिक मिसाइलें दागी थीं, जब अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया था. कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ रहा है, क्योंकि किम जोंग उन परमाणु और मिसाइल कार्यक्रम को तेज कर रहे हैं और रूस को यूक्रेन युद्ध के लिए हथियार व सैनिक सप्लाई कर रहे हैं. बुधवार को उत्तर कोरियाई मीडिया ने बताया कि किम ने रूस के साथ गठबंधन मजबूत करने के लिए गोला-बारूद उत्पादन बढ़ाने का आह्वान किया.
रूस की मदद में जुटा उत्तर कोरियाकई महीनों तक युद्ध में शामिल होने से इनकार करने के बाद, उत्तर कोरिया ने पिछले महीने पहली बार पुष्टि की कि उसने रूस की मदद के लिए लड़ाकू सैनिक भेजे हैं, ताकि पिछले साल यूक्रेनी हमले में खोए हुए कुर्स्क क्षेत्र के हिस्सों को फिर से कब्जा किया जा सके. हाल के दक्षिण कोरियाई खुफिया आकलनों से पता चलता है कि उत्तर कोरिया ने रूस को लगभग 15,000 सैनिक भेजे हैं, जिनमें से लगभग 5,000 यूक्रेनी बलों के खिलाफ लड़ाई में मारे गए या घायल हुए हैं. अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने भी उत्तर कोरिया पर रूस को विभिन्न प्रकार के सैन्य उपकरण, जिनमें तोपखाने प्रणाली, गोले और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल हैं, की आपूर्ति करने का आरोप लगाया है.
Yogendra Mishra
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
homeworld
उत्तर कोरिया ने दिखाई ताकत, दागी बैलिस्टिक मिसाइलें, हिल गए रूस-US और जापान