North korea test fires nuke cruise missiles during trump visit in south korea Kim Jong Un strong message to america president

Last Updated:October 29, 2025, 17:54 IST
ट्रंप ने विदेश यात्रा के दौरान जिससे मिलने की ख्वाहिश जाहिर की थी, वही तानाशाह उनकी आवाज सुनते ही बिदक गया है.
नॉर्थ कोरिया में मिसाइल परीक्षण
प्योंगयांग: डोनाल्ड ट्रंप विदेश यात्रा पर हैं. कई देशों से नाराजगी मोल लेने के बाद अब ट्रंप को बचे-खुचे दोस्तों की अहमियत समझ आ रही है. इस दौरान वो कुछ दुश्मनों को भी दोस्त बनाने भी निकले हैं. हालांकि, उन्हें कहीं से ज्यादा भाव मिल नहीं रहा है. हाल ही में ट्रंप ने जिससे मिलने की दिली ख्वाहिश जाहिर की थी, उसी तानाशाह ने जोरदार बेइज्जती कर डाली है. ट्रंप इनके पड़ोस में पहुंचे थे और इसी दौरान इस तानाशाह के देश से दनादन मिसाइलें दागी जाने लगीं. इस कांड के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए एक तगड़ा मैसेज छुपा हुआ था.
First Published :
October 29, 2025, 17:54 IST
homeworld
पड़ोस में ट्रंप की आवाज सुन बिदका तानाशाह, मिसाइलें दागकर भेजा सीक्रेट मैसेज



