उत्तर पश्चिम रेलवे ने किया बड़ा बदलाव…जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन 23 मार्च से चलेगी डेली, जानें डिटेल

Last Updated:March 20, 2025, 16:15 IST
Jalore Railway News: जोधपुर-भीलड़ी रेलखंड पर चलने वाली जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन में अब यात्री और व्यापारी डेली सफर कर सकेंगे. दरअसल उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन के संचालन में बड़ा बदला…और पढ़ेंX
जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन हर दिन चलेगी
हाइलाइट्स
जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन अब 23 मार्च से रोज चलेगीयात्रियों और व्यापारियों को होगी अधिक सुविधाट्रेन की टाइमिंग में भी होगा बदलाव
जालोर:- जोधपुर-भीलड़ी रेलखंड पर चलने वाली जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन में अब यात्रियों को रोज सफर करने को मिलेगा. दरअसल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन के संचालन में बड़ा बदलाव किया है. अब तक यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलती थी, लेकिन अब यह यह ट्रेन 23 मार्च से प्रतिदिन चलेगी. तो चलिए जानते हैं इस ट्रेन की टाइमिंग और रूट के बारे में
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारीइस बारे में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, कि ट्रेन संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम 23 मार्च से और ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर 24 मार्च से रोजाना चलेगी. इस बदलाव से यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा.
यात्री कर सकेंगे डेली सफरआपको बता दें, जोधपुर-भीलड़ी रेलखंड पर चलने वाली यह ट्रेन जोधपुर और गांधीधाम के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. ट्रेन के सप्ताह में तीन दिन चलने से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी, खासकर उन लोगों को जो रोजाना इस रूट पर यात्रा करते हैं, या व्यावसायिक कारणों से बार-बार इस रूट पर सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे के इस निर्णय से अब यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी.
ट्रेन की टाइमिंग में भी होगा बदलावबता दें, कि ट्रेन का केवल संचालन ही नहीं, बल्कि इसके स्टेशनों पर रुकने के समय में भी बदलाव किया जाएगा. हालांकि, अभी रेलवे ने संशोधित टाइम टेबल की घोषणा नहीं की है, लेकिन यात्रियों को सलाह दी गई है, कि वे अपनी यात्रा से पहले अपडेटेड समय सारणी जरूर देख लें.
व्यापारियों और यात्रियों को राहतगुजरात और राजस्थान के बीच यात्रा करने वाले व्यापारियों, छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह ट्रेन एक महत्वपूर्ण कड़ी है. खासकर जोधपुर, पालनपुर, भीलड़ी और गांधीधाम के बीच बड़ी संख्या में यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं. ट्रेन के प्रतिदिन चलने से उनके लिए आने जाने में आसानी हो जाएगी.
रेलवे का यात्रियों के लिए एक और तोहफाउत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा को देखते हुए समय-समय पर नई सेवाएं शुरू करता रहता है. इस बार जोधपुर-गांधीधाम ट्रेन के रोजाना चलाए जाने की घोषणा, उन यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है, जो इस रूट से रोजाना सफर करते हैं.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
March 20, 2025, 16:15 IST
homerajasthan
जोधपुर-गांधीधाम-जोधपुर ट्रेन 23 मार्च से चलेगी डेली, व्यापारियों को मिलेगा लाभ