North western railway operating 6 winter special train from rajasthan to jaipur kota goa mumbai hyderabad bhopal irctc updates cgpg
जयपुर. सर्दियों की छुट्टियों (Indian Railways Winter Special Train) में रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. छुट्टियों के दौरान नया साल मनाने के लिए लोग अक्सर परिवार के साथ बाहर निकलते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए NWR 6 स्पेशल ट्रेनों (Rajasthan Train News) का संचालन करने जा रहा है. यह ट्रेनें 26 दिसंबर से शुरू होंगी और जनवरी के पहले सप्ताह तक चलेगी.
अगर आप सर्दियों की छुट्टियों में नया साल मनाने के लिए बाहर निकलना चाहते है और ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है, तो बेफिक्र हो जाइए, क्योंकि इन छुट्टियों के लिए रेलवे ने 6 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.
ये है स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
1. गाड़ी संख्या 04705/04706, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर स्पेशल ट्रेन (वाया जोधपुर, समदडी, जालौर, भीलडी, महेसाना,अहमदाबाद)
गाड़ी संख्या 04705, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.12.21 और 02.01.22, रविवार को बीकानेर से 16.30 बजे रवाना होकर दिनांक 27.12.21 व 03.01.22, सोमवार को 16.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04706, बान्द्रा टर्मिनस- बीकानेर स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.12.21 व 03.01.22, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 17.30 बजे रवाना होकर दिनांक 28.12.21 व 04.01.22, मंगलवार को 15.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी।
2. 09739/09740, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल (वाया कोटा, उज्जैन, भोपाल, मनमाड)
गाड़ी संख्या 09739, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-साईनगर शिर्डी स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.12.21 व 03.01.22, सोमवार को ढेहर का बालाजी से 12.40 बजे रवाना होकर मंगलवार को 13.00 बजे साईनगर शिर्डी पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09740, साईनगर शिर्डी-ढेहर का बालाजी (जयपुर) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.12.21 व 04.01.22, मंगलवार को साईनगर शिर्डी से 18.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 17.40 बजे ढेहर का बालाजी पहुंचेगी.
3. 09737/09738, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर स्पेशल (वाया अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, भोपाल, अकोला, नान्देड, निजामाबाद, सिकन्दराबाद)
गाड़ी संख्या 09737, जयपुर-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.12.21 व 02.01.22, रविवार को जयपुर से 15.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 01.00 बजे हैदराबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09738, हैदराबाद-जयपुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.12.21 व 04.01.22, मंगलवार को हैदराबाद से 15.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 05.25 बजे जयपुर पहुंचेगी.
4. 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया अजमेर, चित्तौडगढ, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली)
गाडी संख्या 09723, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 29.12.21 व 05.01.22, बुधवार को जयपुर से 08.10 बजे रवाना होकर गुरूवार को 04.55 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 09724, बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 30.12.21 व 06.01.22, गुरूवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 07.00 बजे जयपुर पहुंचेगी.
5. 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, वडोदरा, बोरीवली)
गाडी संख्या 09621, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.12.21 व 02.01.22, रविवार को अजमेर से 06.35 बजे रवाना होकर सोमवार को 04.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी सख्या 09622, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.12.21 व 03.010.22, सोमवार को बान्द्रा टर्मिनस से 11.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को 09.10 बजे अजमेर पहुंचेगी.
6. 09619/09620, अजमेर-वास्को-द-गामा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल (वाया जयपुर, कोटा, रतलाम, सूरत, पनवेल, रत्नागिरी, मडगांव)
गाड़ी संख्या 09619, अजमेर-वास्को-द-गामा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 25.12.21 व 01.01.22, शनिवार को अजमेर से 09.00 बजे रवाना होकर रविवार को 21.45 बजे वास्को-द-गामा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी सख्या 09620, वास्को-द-गामा-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 27.12.21 व 03.01.22, सोमवार को वास्को-द-गामा से 09.20 बजे रवाना होकर मंगलवार को 20.00 बजे अजमेर पहुंचेगी.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Indian Railways, Jaipur news, Rajasthan news