Northeast Frontier Railway will eliminate all manned level crossings | पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे का बड़ा ऐलान: अब लेट नहीं होगी ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी ये सुविधाएं

नई दिल्लीPublished: Jan 11, 2024 02:39:13 pm
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) बहुत जल्द पूरे क्षेत्र में सभी मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग को खत्म करने जा रहा है। इसके लिए सड़क यात्रियों के बीच सावधानी और जागरूकता फैलाने के लिए कई उपाय किए गए हैं।
Northeast Frontier Railway : पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (एनएफआर) का लक्ष्य पूरे क्षेत्र में सभी मानवयुक्त लेवल क्रॉसिंग को खत्म करना है और सड़क यात्रियों के बीच सावधानी और जागरूकता फैलाने के लिए कई उपाय किए गए हैं। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि एनएफआर ने चरणबद्ध तरीके से मानवयुक्त समपार फाटकों को हटाने का काम शुरू कर दिया है और काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बतायाकि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 31 दिसंबर तक कुल 13 मानवयुक्त समपार फाटकों को समाप्त कर दिया गया। रेलवे के इस कदम से अब ट्रेनें लेट नहीं और किसी प्रकार दुर्घटना की भी संभावना नहीं होगी। यात्री भी समय पर पहुंच सकेंगे।