northern ring road jaipur update news nhai nitin gadkari | उत्तरी रिंग रोड…तीन माह में शुरू होगा काम, आगरा रोड की क्लोवर लीफ भी बनेगी

राजधानी में उत्तरी रिंग रोड का काम अगले तीन माह में शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं, पिछले कई वर्ष से आगरा रोड पर अटकी क्लोवर लीफ का काम भी शुरू होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) रिंग रोड का काम करेगा। जमीन अधिग्रहण एनएचएआइ ने शुरू कर दिया है। इस परियोजना पर पांच हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे जिसकी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है।
राजधानी में उत्तरी रिंग रोड का काम अगले तीन माह में शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं, पिछले कई वर्ष से आगरा रोड पर अटकी क्लोवर लीफ का काम भी शुरू होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) रिंग रोड का काम करेगा। जमीन अधिग्रहण एनएचएआइ ने शुरू कर दिया है। इस परियोजना पर पांच हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे जिसकी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंजूरी दे दी है।
उत्तरी रिंग रोड आगरा रोड के बगराना से शुरू होकर दिल्ली रोड स्थित अचरोल तक जाएगी। वहां से सी-जोन बाइपास का भी रिंग रोड में उपयोग किया जाएगा। इससे भारी वाहन अजमेर रोड होते हुए रिंग रोड पर पहुंचेंगे।
उत्तरी रिंग रोड को लेकर पिछले कई वर्ष से केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच पत्राचार भी चला। रिंग रोड कौन बनाएगा? इसको लेकर भी कई बार एनएचएआइ और जेडीए अधिकारियों की बैठक हुई। इसके बाद तय हुआ कि जमीन अधिग्रहण से लेकर सड़क निर्माण का काम एनएचएआइ करेगा।