National
गोली, बम, टैंक या मिसाइल नहीं फिर भी दुश्मन तबाह! भारत के नए ‘Star Wars’ हथियार के बारे में सब कुछ जानिए – हिंदी

03
DRDO के मुताबिक, इस हथियार को चलाने की लागत महज दो लीटर पेट्रोल के बराबर है. सोचिए, जब दुश्मन करोड़ों की मिसाइल भेजे और आप उसे चंद रुपये में खत्म कर दो, तो किसका पलड़ा भारी होगा? भारत को जिस तरह पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसियों से लगातार ‘लो-कॉस्ट ड्रोन अटैक’ का खतरा है, ऐसे में ये लेजर-DEW एक गेमचेंजर बनने जा रहा है.