‘पब्लिसिटी स्टंट नहीं, यह तो…’ परेश रावल संग कानूनी लड़ाई पर अक्षय कुमार का पहला रिएक्शन, बनेगी ‘हेरा फेरा 3’

Last Updated:July 26, 2025, 16:16 IST
‘हेरा फेरा 3’ को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि परेश रावल और उनके बीच अब सब ठीक है. उन्होंने कानूनी विवाद और मतभेदों पर भी चुप्पी तोड़ी और कहा कि यह पब्लिसिटी स्टंट नहीं था. उन्होंने कहा कि वह अब साथ हैं.
परेश रावल और अक्षय कुमार  ‘हेरा फेरा 3’ में साथ दिखेंगे.
हाइलाइट्स
अक्षय कुमार ने कहा कि परेश रावल संग सब ठीक है.अक्षय ने कानूनी विवाद को पब्लिसिटी स्टंट नहीं बताया.’हेरा फेरी 3′ में परेश रावल की वापसी की पुष्टि हुई.मुंबई. ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर फैंस के बीच काफी समय से बज बना हुआ है. खासकर तबसे,जबसे परेश रावल के फिल्म के बाहर होने की चर्चा हुई. इतना ही नहीं उनके अक्षय कुमार संग टकराव को लेकर भी खबरें आई. हालांकि, हाल में परेश रावल ने ‘हेरा फेरा 3’ में फिर से काम करने की पुष्टि की. महीनों के विवाद-अटकलों, कानूनी लड़ाइयों और कास्ट के बयानों के बाद, अक्षय कुमार ने फाइनली इस पर प्रतिक्रिया दी है. अक्षय ने क्लियर किया कि परेश रावल संग उनका कानूनी विवाद सही था. इसमें को पब्लिसिटी स्टंट नहीं था.
अक्षय कुमार ने यह भी दावा किया कि अब परेश रावल के साथ सब कुछ ठीक है. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा, “नहीं, यह पब्लिसिटी स्टंट नहीं है. जब चीजें कानूनी हो जाती हैं, तो हम इसे पब्लिसिटी स्टंट नहीं कह सकते; यह एक सच्चा मामला है. लेकिन अब सब कुछ ठीक हो गया है. बहुत जल्द कोई घोषणा हो सकती है.”
प्रियदर्शन ने किया परेश रावल के बारे में खुलासा
‘हेरा फेरी 3’ की वापसी न केवल पुरानी यादें ताजा करेगी बल्कि इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी में एक नया चैप्टर भी जोड़ेगी. साल 2000 में पहली ‘हेरा फेरी’ डायरेक्ट करने वाले प्रियदर्शन ने हाल में उन इमोशनल और हैरान करने वाकयों का खुलासा किया था, जो परेश रावल के साथ जुड़ी थीं.
परेश रावल ने पर्सनली माफी मांगने के लिए प्रियदर्शन को किया था कॉल
प्रियदर्शन ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि परेश रावल ने पर्सनली माफी मांगने के लिए फोन किया. “अक्षय और परेश दोनों ने फोन किया और कहा कि सब कुछ सुलझ गया है. मैं हैरान था जब परेश ने कहा, ‘सर, मैं फिल्म कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने आपके प्रति हमेशा रिस्पेक्ट रखी है. मैंने आपके साथ 26 फिल्में की हैं, और मुझे छोड़ने के लिए खेद है. कुछ पर्सनल इशुज थे.’ उन्होंने मुझे बताया कि उन्होंने, अक्षय और सुनील ने मिलकर सब कुछ साफ कर लिया है.”
Ramesh Kumar
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
Location :
Mumbai,Maharashtra
homeentertainment
‘पब्लिसिटी स्टंट नहीं, यह तो…’ परेश संग कानूनी लड़ाई पर अक्षय का रिएक्शन
 


